5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला बाजार आग: गैस सिलेंडर से चिपके हुए थे दोनों शव, बोला पिता- मुझे मेरा बेटा चाहिये

वाराणसी के कोयला बाजार इलाके में दो मंजिला मकान में लगी आग के बाद मृत फैजान (14) के घर में कोहराम मचा हुआ है। गरीब बदरुद्दीन अंसारी चंद पैसों के लिए अपने बेटे को रिजवान अंसारी की दुकान पर भेजता था, जब काम का पता चला तो लड़के को बैठा लिया पर दुकानदार वादा करके ले गया था कि बेटे को कुछ नहीं होगा हम सही सलामत देंगे उसे, मंडलीय चिकित्सालय में अब पिता की चित्कार गूंज रही है...

2 min read
Google source verification
Varanasi Fire News

कोयला बाजार आग: गैस सिलेंडर से चिपके हुए थे दोनों शव

वाराणसी। आदमपुर थानाक्षेत्र का कोयला बाजार इलाका मंगलवार की सुबह आग से दहल उठा। यहां रिजवान अंसारी की दुकान जिसमें प्रथम तल में किरणे की दुकान थी और द्वितीय तल पर अवैध गैस रिफलिंग का खेल चल रहा था। सीएफओ वाराणसी के अनुसार नीचे की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी जो द्वितीय तल पर पहुंच गयी जहां दो लोग गैस रिफलिंग का काम कर रहे थे। आग से करंट के साथ दम घुटने से फैजान (13) और संतोष कुमार (30) दोनों की मौत हो गई। दोनों शव गैस सिलेंडर में चिपके हुए मिले हैं, जिन्हे हमारे एसएफओ और फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत और बहादुरी से बाहर निकाला। वहीं इस आग में मरे फैजान के पिता की चित्कार मंडलीय चिकित्सालय में रह-रह के गूंज रही है। बस वो यही कह रहे हैं कि मुझे मेरा बेटा सही सलामत चाहिये।

सही सलामत देंगे आप का बेटा

आदमपुर के हसनपुरा के रहने वाले बदरुद्दीन अंसारी का बेटा फैजान अभी महज 14 साल का था। पिता बदरुद्दीन ने उसे तीन साल पहले कोयला बाजार के रिजवान अंसारी के यहां काम पर लगाया था जहां उसे शुरुआत में 50 रुपए दिन मिलते हैं। अस्पताल में बेटे के शव के पास रो रहे बदरुद्दीन अंसारी ने बताया कि बेटा काम कर रहा था तो लोगों ने बताया कि वहां जिस रिफलिंग होती है। इसपर मैंने सख्ती से अपने बेटे को मना किया और घर बैठा लिया। इसपर दुकान का मालिक रिजवान और उसकी पत्नी घर पहुंचे और बातचीत के बाद कहा कि अब हम इसे 100 रुपए देंगे और मेरी जिम्मेदारी है तुम्हारा बेटा सही सलामत घर पहुंचेगा रोज। हमने इसके बाद उसे फिर से काम पर भेजना शुरू कर दिया।

कुकर रिपयेरिंग की आड़ में गैस रिफलिंग?
अस्पताल में बदरुद्दीन ने यही बात डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के सामने भी दोहराई। इस समय बदरुद्दीन की जुबान पर बस एक ही बात है। मुझे मेरा बेटा चाहिए रिजवान, मुझे मेरा बेटा चाहिए। बता दें कि इस मामले में अभी तक दूकान का मालिक सामने नहीं आया है। मोहल्ले वालों की मानें तो रिजवान कुकर की मरम्मत की आड़ में यह अवैध कार्य कर रहा था। वहीं मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत नने बताया कि चेतगंज फायर कंट्रोल ऑफिस को 10 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली थी कि कोयला बाजार मछोदरी में रिहायशी बिल्डिंग में आग लगी है।

गैस सिलेंडर से चिपके हुए मिले शव

सीएफओ आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि इस मकान में नीचे किराना की दुकान है जिसमें आग लगी थी जिससे धुंआ दूसरे तल पर भी फ़ैल गया और आग भी फैली, जहां दो लोग गैस रिफलिंग का काम कर रहे थे। वहां पंखा भी था जिससे सम्भवता वो धुंए और करंट में फंस गए। फायर ऑफिसर्स ने उन्हें बहादुरी के साथ ऊपर जाकर निकाला। दोनों के शव सिलेंडर से चिपके हुए मिले हैं। शवों को मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया गया है।