12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारस में हुई चौकीदार तेरी चौकीदारी की लांचिंग

पहलाज निलहानी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया सीडी का पूजन, जानिए क्या है कहानी

less than 1 minute read
Google source verification
chaukidar teri chaukidari

chaukidar teri chaukidari

वाराणसी. प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर पहलाज निलानी की चौकीदार तेरी चौकीदारी सीडी की बनारस में लांचिंग की गयी। गुरूवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में हुई लांचिंग में पहलाज निलहानी ने कहा कि पहले सीडी को काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर समर्पित किया गया है इसके बाद उसकी लांचिंग की गयी है।
यह भी पढ़े:-विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, सभी दलो में मचेगी खलबली

पहलाज निलहानी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के उपर बनाये गये इस गीत को यूट्यूब के माध्यम से देखा जा सकता है। लांचिंग से पहले ही गीत का एक हिस्सा यू ट्यूब को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भी एक गीत हर हर मोदी, घर घर मोदी तैयार किया गया था इसके बाद वर्ष 2019 में चौकीदार तेरी चौकीदारी की लांचिंग की गयी है। पहलाज निलहानी ने कहा कि एक गायक के माध्यम से इस गीत को गाया गया है। लांचिंग के समय अमिनेत्री मिशिका चौरसिया, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, बनारस के प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी, नीता पहलाज निलहानी, बीजेपी नेता सोमनाथ विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-मंदिर में दर्शन कर नामांकन करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, 25 अप्रैल को होगा रोड शो