
chaukidar teri chaukidari
वाराणसी. प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर पहलाज निलानी की चौकीदार तेरी चौकीदारी सीडी की बनारस में लांचिंग की गयी। गुरूवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में हुई लांचिंग में पहलाज निलहानी ने कहा कि पहले सीडी को काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर समर्पित किया गया है इसके बाद उसकी लांचिंग की गयी है।
यह भी पढ़े:-विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, सभी दलो में मचेगी खलबली
पहलाज निलहानी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के उपर बनाये गये इस गीत को यूट्यूब के माध्यम से देखा जा सकता है। लांचिंग से पहले ही गीत का एक हिस्सा यू ट्यूब को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भी एक गीत हर हर मोदी, घर घर मोदी तैयार किया गया था इसके बाद वर्ष 2019 में चौकीदार तेरी चौकीदारी की लांचिंग की गयी है। पहलाज निलहानी ने कहा कि एक गायक के माध्यम से इस गीत को गाया गया है। लांचिंग के समय अमिनेत्री मिशिका चौरसिया, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, बनारस के प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी, नीता पहलाज निलहानी, बीजेपी नेता सोमनाथ विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-मंदिर में दर्शन कर नामांकन करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, 25 अप्रैल को होगा रोड शो
Published on:
18 Apr 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
