18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज शाम काशी आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। वो आजमगढ़ से बनारस आएंगे। यहां मंडलीय समीक्षा करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। श्री काशी विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन भी करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी आगमन आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी आगमन आज

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम आजमगढ़ से बनारस आ रहे हैं। दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कमिश्नरी सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद रात में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

वाराणसी मंडल के विकास कार्य व कानून व्वस्था की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शाम करीब पांच बजे के आसपास आजमगढ़ से वाराणसी आने की सूचना है। वाराणसी में वो बनारस मंडल के विकास कार्यों और कानून व्वयस्था की समीक्षा करेंगे। इस दौरान बढ़ते कोरोना केस और बाढ़ नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा होगी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे मंडल के अन्य जिलों के अफसर
मुख्यंत्री की समीक्षा बैठक में वाराणसी के अलावा गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जिले के अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल व फुलवरिया फोरलेन का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद सारनाथ में निर्माणाधीन मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल व फुलवरिया फोरलेन का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।