
lahartara House blast
वाराणसी. मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा फ्लाईओवर के पास मकान में पटाखे के चलते हुए विस्फोट में घायल बच्ची ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया। विस्फोट में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस को अवैध पटाखा फैक्ट्री की पूरी जानकारी थी। आरोपी के घर पुलिस का आना- जाना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-EXCLUSIVE-लहरतारा मकान ब्लास्ट: मंत्री सुरेश खन्ना के सामने घायल के परिजन ने कहा बगल में बनता था बम, हुआ धमाका
लहरतारा फ्लाईओवर के पास कुणाल उर्फ रिंकू के घर पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चलती थी। २४ अक्टूबर को इसी फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था। धमाके में दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि छह लोग घायल थे। हादसे में गंभीर रुप से घायल शाहिद उर्फ सलीम को शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था। इसी दिन शाम को पटाखा कारोबारी कुणाल उर्फ रिंकू भारती के पड़ोसी बुजुर्ग मेवालाल ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया था। इसके बाद गुरुवार को रिंकू की एक साल की बेटी विधि की भी ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी है। इस तरह से हादसे में कुल तीन लोगों की जान जा चुकी है। पटाखा करोबारी के यहां पर अवैध पटाखा बनाने वाले आरिफ का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरिफ की स्थिति भी बेहद गंभीर बतायी जा रही है आरिफ ८० प्रतिशत से अधिक जल चुका है।
यह भी पढ़े:-लहरतारा मकान विस्फोट: घर में बनता था पटाखा, एक की मौत, चार घायल
रिंकू के घर पुलिसकर्मियों का था आना-जाना, घटना के बाद से है फरार
मिर्जामुराद में पशु तस्करी कराने का दाग अभी पुलिस धो भी नहीं पायी है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में पुलिस के शह पर चलने का आरोप लगने लगा है। स्थानीय लोगों की माने तो चार साल से रिंकू अवैध पटाखा बनाने का काम करता था। लोगों ने पुलिस में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फरार रिंकू के घर पुलिस का आना-जाना था इसलिए स्थानीय लोग अवैध फैक्ट्री का अधिक विरोध नहीं कर पाते थे।
यह भी पढ़़े:-लहरतारा मकान ब्लास्ट की देखे तस्वीरे, युवक की हो चुकी है मौत
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में फेल हो रही सीएम योगी की पुलिस
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी की पुलिस फेल हो रही है। पीएम मोदी दुनिया में अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले प्रवासी सम्मेलन के लिए आमंत्रण बांट रहे हैं जबकि बनारस में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं है। चौबेपुर थाना क्षेत्र में डेटोनेटर ब्लास्ट कर दो लोगों की हत्या कर दी जाती है प्रदेश में अपने तरह का यह पहना मामला था। इसके बाद अवैध पटाखा फैक्ट्री मे ब्लास्ट के चलते तीन लोगों की जान जा चुकी है। बड़ी बात है कि 25 अक्टूबर 2016 में पितरकुंडा में ऐसी ही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से छह लोगों की जान गयी थी उसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने अवैध पटाखा फैक्ट्री रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं है। ऐसे में प्रवासी सम्मेलन की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
यह भी पढ़े:-दो मौत के बाद खुली पुलिस की नीद, पांच क्विंटल अवैध पटाखा बरामद
Published on:
25 Oct 2018 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
