18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामाजिक मुद्दों पर कार्टून व कॉमिक बना कर चकित किया बच्चों ने

नैसर्गिक प्रतिभा उकेरने का प्रयास,  खुद के अनुभव और कहानियों पर आधारित कॉमिक बना कर किया चकित. जानिये विस्तार से...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Sep 09, 2016

comic , cartoon

comic , cartoon

वाराणसी.
बच्चो में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को उकेरने के लिहाज से वाराणसी के सुदूर ग्रामीण अंचल के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को सिखाया गया कार्टून व कॉमिक बनाना। समसामयिक मुद्दों पर बच्चों ने आकर्षक अंदाज में कॉमिक बना कर दंग कर दिया। ये बच्चे हैं चौबेपुर के रजवारी संकुल अंतर्गत भंदहा कला पूर्व माध्यमिक विद्यालय के।





सप्ताह व्यापी कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण
सप्ताह व्यापी कार्यशाला में बच्चों द्वारा खुद के अनुभव अथवा कहानियों के आधार पर बड़े आकर्षक कॉमिक बनाये गए। चित्रों और कार्टून द्वारा उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, योग, स्वच्छता, महिला हिंसा जैसे सामाजिक मुद्दों पर चकित कर देने वाले कॉमिक व कार्टून बनाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।. प्रशिक्षक के रूप में दीन दयाल सिंह, वैभव चान्द्रायण, सूरज पाण्डेय और प्रवीण मौर्या ने बच्चो को रुचिकर ढंग से कार्टून और चित्र कथा बनाना सिखाया। यह प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क था।


बाल दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी

मुख्य प्रशिक्षक दीन दयाल सिंह ने बताया कि आशा ट्रस्ट द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभा में निखार के उद्देश्य से विभिन्न परिषदीय स्कूलों में अलग-अलग तरीके के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। बच्चो द्वारा बनाई गयी सामग्रियों की एक प्रदर्शनी इसी विद्यालय पर बाल दिवस 14 नवम्बर को लगाई जाएगी। कहा कि यदि सही मार्गदर्शन मिल जाय तो किसी भी परिवेश के बच्चे हों अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हैं।