
जयापुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे होंगे स्मॉर्ट
वाराणसी। अवादा फाउंडेशन विगत सात वर्षों से जयापुर एवं नागेपुर के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है। इसी क्रम में जयापुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने के उद्देश्य से आवादा फाउंडेशन ने सोमवार को दो स्मार्ट बोर्ड दिए। इस मौके पर मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि प्राइमरी विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड का उपयोग शिक्षा को अधिक संवेदनशील और आकर्षक बनायेगा जिससे बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी।
अवादा फाउंडेशन विकास के लिए कर रहा कार्य
अवादा फाउंडेशन कई वर्षों से जयापुर में विकास परख कार्य कर रहा है। ऐसे में प्राथमिक विद्यालय जयापुर में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था के लिए मेज़ कुर्सी, अलमारियां एवं दो स्मार्ट बोर्ड इत्यादि उपलब्ध कराये हैं, जिससे कि बच्चों को पढ़ाई के अनुकूल उचित माहौल और सामग्री मिल सके और वे कम समय में अधिक से अधिक चीजें सीख कर एक सफल, संतुष्ट एवं समृद्ध जीवन जी सके। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनिता गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट बोर्ड का अधिकतम लाभ उठाने के लिये फाउंडेशन द्वारा अध्यापकों को उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे बच्चों को कम समय में रोचक तरीके से अधिक से अधिक चीजें सीखा सकें।
पूर्व में भी फर्नीचर करा चुका है मुहैया
इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनिता गुप्ता ने आगे बताया कि स्मार्ट बोर्ड का इस्तेमाल करके अध्यापक जटिल विषयों को भी सजीव वीडियो और एनीमेशन का इस्तेमाल करके कम समय में अच्छी तरह समझा सकेंगे बच्चे सीधे स्मार्ट बोर्ड पर टच करके उत्तर देने, चित्र खींचने और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अधिक सक्रिय हो सकेंगे। विद्यालयों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सी और मेज, साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री की भी व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों को पढ़ाई में अधिक सुविधा होगी। फाउंडेशन पूर्व में भी विद्यालय में फर्नीचर एवं विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार पाठ्य सामग्री एवं संसाधन उपलब्ध करा चुका है।
Published on:
06 Nov 2023 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
