
फोटो सोर्स: पत्रिका, वाराणसी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का जमकर उपद्रव
वाराणसी के छितौना में जातीय संघर्ष का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। यहां बीते कुछ दिनों से चल रहा ठाकुरों और राजभर के बीच हुई मारपीट का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। मंगलवार को ठाकुरों के समर्थन में छितौना जा रहे क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता को मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस ने वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर संदहा के पास रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए और घंटों हंगामा किए। सूचना मिली है कि इस छीना झपटी में ACP दशाश्वमेध डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी की वर्दी फट गई है।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सड़क पर लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। इसी बीच दुबारा कार्यकर्ता वही पहुंच गए और विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए। पुलिस ने जाम की समस्या को देखते हुए हाईवे को वनवे कर दिया। दोपहर बाद दो बजे पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाईवे खाली कराया। इस दौरान आधा दर्जन थानों की फोर्स तैनात थी। छितौना गांव के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में आकर किसी भी प्रकार की कोई राजनीति न करे। पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में जातीय संघर्ष करा रही है।
Published on:
15 Jul 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
