
डब्ल्यूएच स्मिथ की छात्राएं
वाराणसी. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अबकी आईसीएसई की परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक चली, जबकि आईएससी की परीक्षा सात फरवरी से दो अप्रैल तक। तकरीबन दो हजार विद्यार्थियों के लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बता दें कि इस बार सीआईएससीई व सीबीएसई के परीक्षा परिणाम पर सबकी नजर रही। खास इसलिए कि अबकी सीबीएसई के साथ सीआईएससीई ने भी माडरेशन पालिसी में चेंज किया है। ऐसा न्यायालय के निर्देश पर हुआ है। ऐसे में पासिंग परसेंटेज के अलावा मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं के नंबर पर खास नजर रखी जा रही थी कि कितने परसेंट तक पाया छात्र-छात्राओं ने। माडरेशन पालिसी में बदलाव के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब 90 फीसदी के ऊपर पाने वाले विद्यार्थियों की तादाद कम ही होगी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार स्मिथ की छात्रा अनुष्का दुबे ने 98.7 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं में जिले में टॉप किया है।
आईसीएसई की दसवीं कक्षा एवं आईएससी की 12 कक्षा की परीक्षाओं में गुरुग्राम के छात्रों ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया है। शहर के श्रीराम स्कूल के छात्र जीवांश कक्कर 10वीं में दिल्ली-एनसीआर के टॉपर बने हैं। तो वहीं 12 वीं में यह उपलब्धि स्कूल छात्रा अंतरा कपूर ने हासिल की है। अंतरा 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा में दिल्ली-एनसीआर की टॉपर हैं।
10वीं की परीक्षा में शीर्ष तीन में स्कूल के छात्रों कब्जा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूसरी रैंक मानवी कुमार और तीसरी रैंक निश्का अरोरा ने हासिल की है। तो वहीं तीसरी रैंक पर पांच छात्र संयुक्त रूप से हैं इनमें चार छात्र श्रीराम स्कूल के हैं। 10वीं में टॉपर बने जीवांश कुमार ने अंग्रेजी के साथ बेस्ट फोर सब्जेक्ट में 98.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
12 के नतीजों में श्रीराम स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी है। दिल्ली-एनसीआर में शीर्ष दो रैंक पर उन्हीं ने कब्जा जमाया है। टॉपर अंतर कपूर बनी हैं तो दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तनुश्री पेंढारकर और संजना हिरा हैं। तीसरी रैंक मेरठ के कुशंक त्यागी को मिली है। द काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस परिणाम अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। वेबसाइट सीएआरईईआरएस पोर्टल के जरिये नतीजे देखे जा सकते हैं। छात्र मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये भी अपने परीक्षा परिणाम मंगावा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को मोबाइल में आईसीएसई अथवा आईएससी टाइप कर यूनिक आईडी नंबर लिखना होगा और फिर उसे 9248082883 पर भेज देना होगा।
बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने परीक्षाओं में पास होने के लिए जरूरी प्रतिशत में बदलाव किए हैं। इन बदलावों को शैक्षणिक वर्ष 2019 से लागू करने का निर्णय लिया है। नए नियम के मुताबिक, आईसीएसई परीक्षा या कक्षा 10 के लिए पास अंक 33% होगा और आईएससी परीक्षा या कक्षा 12 के लिए पास अंक 35% होगा। सीआईएससीई ने देश के अन्य बोर्डों को भी इन बदलावों को मानने के लिए कहा है।
Published on:
14 May 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
