
वाराणसी में ड्राइवरों की हड़ताल के 48 घंटे, कहीं पेट्रोल पंप पर मारामारी तो कहीं हुआ खत्म
वाराणसी। शहर के पीलीकोठी इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि यहां पेट्रोल खत्म हो गया है। यह पेट्रोल पंप इसलिए नहीं बंद हुआ कि पेट्रोल के दाम बढ़ने वाले हैं या शहर में कर्फ्यू लगा है बल्कि ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल की वजह से ऐसा हुआ है कि पट्रोल पंप की टंकी सूख गई है। वाराणसी में भी देर शाम से देशव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। पेट्रोल पंप की तरफ लोग रुख कर रहे हैं। यहां पेट्रोल लेने के लिए भीड़ लगी हुई है सभी एक दुसरे से पहले तेल लेना चाह रहे हैं। इस दौरान पेट्रोल पंप यूपीआई से पेमेंट नहीं ले रहा और कैश पर ही तेल दे रहा है। वहीं पीलीकोठी से लोग बैरंग लौट रहे हैं।
शनिवार को आई थी गाड़ी, दोपहर दो बजे सूख गया गला
इस संबंध में पंप पर पेट्रोल भरने वाले राजेश ने बताया कि हमारी टंकी पर दोपहर दो बजे ही पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया था। हमारे यहां दो दिन एक टैंकर का तेल चलता है। शनिवार की शाम में टैंकर आया था। वह आज दो बजे खत्म हो गया। राजेश ने बताया कि लोग आ रहे है तो उन्हें वापस बेह्जा जा रहा है। उनसे पूछा गया कि व्यवस्था कब बहाल होगी तो उन्होंने कहा कि कुछ कह नहीं सकते जब तक हड़ताल खत्म नहीं होती।
तेल लेने आए लोगों को चाहिए तेल
पेट्रोल टंकी अलईपुर और नक्खीघाट ओर अभी भी तेल दिया जा रहा है। ऐसे में यहां लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसके अलावा मलदहिया पेट्रोल पंप पर भी पेट्रोल लप लेकर मारामारी हो रही है। सभी 500 से एक हजार तक का तेल डलवा रहे हैं। नक्खीघाट पेट्रोल पंप पर तेल डलवा रहे आकिब ने बताया कि पता चला कि पेट्रोल का टैंकर भी नहीं आ रहा है तो आज यहां तेल भरवाने आए हैं। एक घंटे से खड़े हैं अभी नंबर नहीं आया है।
क्या है सरकार का नया हिट एन्ड रन कानून
सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ये कैसा कानून है, जिसमें जुर्माना और कैद दोनों है। तो जानिए नए कानून में हिट एंड रन के केस में गलत ड्राइविंग या लापरवाही के चलते किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और ड्राइवर बिना पुलिस को सूचना दिए मौके से फरार हो जाता है, तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा 7 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है।
Published on:
02 Jan 2024 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
