मीरजापुर को पालिटेक्नीक की सौगात देने के पीछे राजनीतिक मायने भी हैं। मीरजापुर में या तो बसपा के बाहुबली नेता विनीत सिंह का सिक्का चलता है या फिर कांग्रेस विधायक ललितेश त्रिपाठी की। चुनावी बेला में मीरजापुर को यह सौगात सपा के लिए मीरजापुर में दरवाजे खोल सकती है। अखिलेश ने बतौर मुख्यमंत्री यह तोहफा दिया है, स्वाभाविक है कि निर्माण पूर्ण होने तक अगली सरकार आ जाएगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अखिलेश इस कालेज का उद्घाटन कर पाएंगे या नहीं।