18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को लगायी फटकर

कहा तीन माह में पूरा नहीं हुआ कार्य तो होगी कार्रवाई, दीनदयाल राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का हाल जाना

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन शनिवार को दीनदयाल राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में 22 करोड़ की लागत से बने रहे 50बेड के महिला चिकित्सालय के निर्माण की धीमी प्रगति देख कर सीएम नाराज हो गये। उन्होंने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक से पूछा कि काम इतनी धीमी रफ्तार से काम क्यों हो रहा है इस पर अधिकारी ने तीन माह मेें काम खत्म करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने अधिकारी को जमकर फटकारा और कहा कि अभी इतना काम बचा है तीन माह में कैसे पूरा होगा। यदि मार्च तक निर्माण नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
यह भी पढ़े:-Wether Alert-सीजन का सबसे सर्द रहा दिन, न्यूनतम तापमान पहुंचा चार डिग्री सेल्सियस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद दीनदयाल राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का हाल जाना। सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से सारी जानकारी लेने के बाद कहा कि आने वाले मरीजों को हर हाल में बेहतर इलाज मिलना चाहिए। मरीजों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है ऐसे में किसी मरीज से वसूली की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के कर्मचारी का व्यवहार मरीजों के प्रति अच्छा होना चाहिए। सीएमएस ने संविदा कर्मचारी की कमी की समस्या बतायी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या होने से पहले ही उसकी मांग होनी चाहिए।
यह भी पढ़े:-साबरमती रिवर फ्रंट बनाने वाली कंपनी बनायेगी काशी विश्वनाथ धाम

बच्चों को देख कर रुक गये सीएम, पूछा उनका हाल
राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्याथ को दो बच्चे दिखायी दिये तो वह रुक गये। बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके अभिभावक से हाल जाना। पूछा कि बच्चे स्कूल क्यों नहीं गये हैं इस पर पता चला कि ठंड के चलते स्कूल बंद है। सारी जानकारी लेने के बाद सीएम वहां से रवाना हो गये। राजकीय अस्पताल का निरीक्षण करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं से वार्ता की। प्रबुद्धजनों व बुनकरों से भी भेंट की। इसके बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गये।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा उपद्रवियों से वसूला जायेगा फोर्स तैनाती का खर्चा