23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश व मायावती के लिए आसान नहीं होगा यह रिकॉर्ड तोड़ना, इतिहास बनायेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

अखिलेश यादव व मायावती ने भी नहीं दिया था ध्यान, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
UP CM

UP CM

वाराणसी. सीएम के तौर पर पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ यह काम करेंगे। इससे इतिहास में उनका नाम दर्ज हो जायेगा। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मायावती भी यह काम नहीं कर पायी थी। सीएम योगी ने नोएडा जाकर मिथक को तोड़ा था उसी तरह अब यह काम करके नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:-गजब बेचते थे मैक्रोनी व पास्ता, काटते थे सेवई की ब्रिकी का बिल


पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में दो दिवसीय दौरे के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 9 जून को आ रहे हैं। इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा के साथ पंचक्रोश भी करेंगे। हिन्दू धर्म के अनुसार अधिक मास में पंचक्रोश को खास महत्व होता है और बनारस में पंचक्रोश करने के लिए अनेक राज्य से भक्त आते हैं। पंचक्रोश के दौरान ८० किलोमीटर की यात्रा की जाती है। सीएम योगी कार व कुछ दूर पैदल ही पंचक्रोश कर सकते हैं। अभी तक पंचक्रोश के तहत आने वाले कई मार्ग की हालत बेहद खराब थी लेकिन जब जिला प्रशासन को सीएम के पंचक्रोश करने की जानकारी हुई है तो रात-दिन एक करके सड़क ठीक कराने के साथ अन्य चीजों की व्यवस्था करायी गयी है। सबकी निगाहे अब सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगी हुई है देखना है कि सीएम कितना दूर तक पंचक्रोश करते हैं।
यह भी पढ़े:-अखिलेश व मायावती नहीं बीजेपी को इस कारण लानी पड़ रही है यह योजना

अभी तक किसी सीएम ने नहीं किया है पंचक्रोश
यूपी में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती, मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव किसी ने बतौर सीएम रहते हुए पंचक्रोश नहीं किया है। यदि सीएम योगी आदित्यनाथ पंचक्रोश करते हैं तो ऐसा करने वाले पहले सीएम होंगे। पंचक्रोश को सीधे हिन्दू कार्ड से जोड़ा जाता है इसलिए सीएम इस कार्ड को खेलने से बचना चाहते हैं। कांग्रेस के नेताओं ने पहली बार पंचक्रोश करके हिन्दू कार्ड खेला है जिसके बाद बीजेपी पर दबाव बढ़ गया था इसलिए सीएम योगी खुद ही पंचक्रोश करने आ रहे हैं। पंचक्रोश करने के साथ ही सीएम योगी का नाम इतिहास में दर्ज हो जायेगा। पहले ऐसे सीएम होंगे, जिन्होंने अधिक मास में पंचक्रोश किया होगा।
यह भी पढ़े:-कांग्रेस ने छीना बीजेपी का सबसे बड़ा अस्त्र, बैकफुट पर आया भगवा दल, अब सीएम योगी करेंगे डैमेज कंट्रोल