11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े हैं सपा, कांग्रेस व अन्य विरोधी दल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए से नहीं जायेगी किसी की नागरिता, पीएम मोदी सरकार से घबरा कर विपक्ष फैला रहा भ्रम

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. सम्मपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को सीएए के समर्थन में आयाजित रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा, कांग्रेस व अन्य विरोधी दल देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े हैं। सीएए से किसी भी नागरिकता नहीं जायेगी। इस कानून को लेकर विरोधी दल भ्रम फैला रहे हैं।
यह भी पढ़े:-राहुल गांधी की 10 पुश्ते भी आकर खत्म हो जाये तो भी वीर सावरकर जैसा साहस नहीं आयेगा-स्मृति ईरानी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए को लेकर जो विरोध हो रहा है वह बीजेपी के खिलाफ विरोध नहीं है यह देश के खिलाफ षडयंत्र है। सीएए को लेकर सभी को जागरूक करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं की मदद से युवा व किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं। पीएम मोदी के काम से विपक्ष घबरा गया है। मुंबई में जब 2008 में हमला हुआ था तो देश की जनता चाहती थी कि पाकिस्तान पर हमला किया जाये। लेकिन तत्कालीन सरकार ने ऐसा नहीं किया। आज पाकिस्तान किसी तरह का दुस्साहस करता है तो केन्द्र सरकार उसका पूरा जवाब देती है। सीएम योगी ने कहा कि विरोधी दल इस कानून को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं। विरोध के नाम पर अराजक तत्वों को बढ़ाया दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की है। इससे लोग खुद ही चेक लेकर आ रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश का संविधान हमें फंडामेंटल राइट देता है तो हमें फंडामेंटल दायित्व भी देता है। सभी का दायित्व है कि देश के साथ धोखा हो रहा है तो लोगों को जागरूक करें। बीजेपी कार्यकर्ता इस मुद्दे पर मौन रहने की जगह लोगों में सीएए के प्रति जागरूकता लाये।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी के बनारस में बीजेपी ने CAA के समर्थन में भीड़ जुटा कर दिखायी ताकत

सीएम योगी ने लिया जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीर शैव महाकुंभ में भाग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा से शामिल होने से पहले जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीरशैव महाकुंभ के हीरक महोत्सव में भी भाग लिया। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर जाति व संप्रदाय अनेक है और सभी की उपासना विधि अलग है लेकिन सभी पंथ अलग-अलग मार्गों से लोक कल्याण के लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। सीएम ने कहा कि भारत की धर्म संस्कृति एंव आध्यात्मिक नगरी काशी है। विभिन्न पंथों, संप्रदायों की उपासना की केन्द्र है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी की CAA के समर्थन में रैली, तिरंगा लेकर पहुंच रहे मंत्री व कार्यकर्ता