26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi ने परखी प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियां, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन

CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक की।

2 min read
Google source verification
CM Yogi examined the preparations for Prime Minister visit to Varanasi

CM Yogi


CM Yogi : प्रधानमंत्री के 23 सितम्बर को वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां परखने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे। अपने तूफानी दौरे पर वाराणसी आए मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अटल आवासीय विद्यालय के पास बने हेलीपैड पर उतरा। यहां उन्होंने अटाला आवसीय विद्यालय की छात्राओं से बातचीत की और उनसे पढ़ाई के बारे में भी पूछा। इसके अलावा उन्होंने गंजारी में होने वाली जनसभा के लिए बनाए जा रहे मंच का भी निरीक्षण किया और फिर सर्किट हाउस पहुंचकर दौरे को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री के दौरे से आम जन को कोई समस्या न होने पाए।

छात्राओं से किया संवाद

मुख्यमंत्री सबसे पहल करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय परिसर पहुंचे। यहां मौजूद छत्राओं से उन्होंने संवाद किया और जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उनके परिजन के बारे में भी जाना। उन्होंने बच्चों से शिक्षा और भोजन का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से स्कूल में रहने के दौरान घर एवं परिजनों की याद आने की भी जानकारी की तथा बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में तरक्की के लिए आशीर्वाद भी दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

जब बन गए अध्यापक

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने क्लास रूम में बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्लास रूम में लगे डिजिटल साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बारे में भी बच्चों से पूछताछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। कक्षा में निरीक्षण के दौरान साइन बोर्ड पर मुख्यमंत्री एक अध्यापक की भूमिका में नजर आ रहे थे। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी व विद्यालय की डिजाइन का डेमो को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण का भी संदेश दिया।

गंजारी में देखा स्टेडियम स्थल पर जनसभा का कार्य

यहां से इनका उड़नखटोला गंजारी पहुंचा जहां उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखें जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। संबंधित मांगों पर सुरक्षा के मद्देनज़र मजबूत बैरिकेडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल के आसपास सहित पूरे जिले की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास एवं काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कृत करना काशी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी कोतवाल काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग