
CM Yogi gave chocolate to children in Varanasi
वाराणसी। 'किस क्लास में पढ़ते हो। पढ़ाई मन लगाकर करना ताकि आगे देश का भविष्य संवार सको।' उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन 34 वाहिनी पीएसी परिसर में बच्चों से कहीं। वहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को प्यार से दुलारा और उन्हें चॉकलेट भी दी।
पीएसी में देखा मल्टीपर्पज हाल का कार्य
वाराणसी में चल रही विकास परख परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला सीधे भुल्लनपुर पीएसी पहुंचा। उन्होंने 34 वी वाहिनी पीएसी में 8.63 करोड़ की लगत से बन रहे मल्टीपर्पज़ हाल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने पीएसी कमांडेंट से बात की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिया।
रोहनिया थाने में देखा बैरक का निर्माण
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला यहां से कुछ दूर स्थित थाना रोहनिया पहुंचा। रोहनिया थाना परिसर में 1.15 करोड़ की लागत से बन रहे 32 बेड के निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिशनर मुथा अशोक जैन से बैरक के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को भी आवश्यक निर्देश दिए।
बच्चों को देख दुलारा
इस दौरान पीएसी में मौजूद बच्चों को देख उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया और प्यार से दुलारा। उन्होंने बच्चों से उनके परिवार का हाल-चाल लिया और उन्हें चॉकलेट भी दी। इसके बाद उन्होंने उनसे स्कूल की बात पूछी तो सभी बच्चों ने कहा कि हम स्कूल जाते हैं जिसपर उन्होंने खुशी जाहिर की।
एससीओ के पर्यटन मंत्रियों संग किया रात्रिभोज
इसके पहले उन्होंने होटल गेटवे द ताज में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के साथ रात्रि भोज में सम्मिलित हुए और मेहमानों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और सभी को वाराणसी की प्रसिद्द गुलाबी मीनाकारी के उत्पाद उपहार स्वरुप दिया।
Updated on:
18 Mar 2023 08:43 am
Published on:
18 Mar 2023 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
