19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी ने जाना PM के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों हाल, दी सख्त हिदायत, जानें क्या कहा…

सीएम ने पीएम मोदी के शहर में होने वाले निर्माण में गुणवत्ता से नहीं होग समझौता।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

May 27, 2017

CM Yogi Aditya Nath

CM Yogi Aditya Nath

वाराणसी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण। हर जगह एक ही निर्देश निर्माण कार्यों में रखा जाए गुणवत्ता का ध्यान, समयसीमा में पूरे हों सारे काम।




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शंकुलधारा तालाब के निरीक्षण के दौरान ह्रदय योजनान्तर्गत लगभग 19 लाख की लागत से कराए जा रहे खोदाई कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समयसीमा में पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा, तय समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर कार्रावाई होगी। उन्होंने कहा कि तालाब को इतना भी न खोद दिया जाए कि पानी तलहटी में ही रह जाए। सीएम ने तालाब के किनारे लाइटिंग के भी निर्देश दिए।



इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने दुर्गाकुंड तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर कराए गए 4.30 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण एवं 18.50 करोड़ की लागत से पार्थवे, शौचालय, लाइटिंग बैठने के लिए बैंच आदि जन सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामने घाट इलाके में गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य भी देखा। मौके पर मौजूद सेतु निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में इस पुल का कार्य 27 जून तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्य कोई भी अतिरिक्त समय न दिये जाने की हिदायत देते हुए कहा की श्रमिकों की और संख्या बढ़ा कर प्रत्येक दशा में निश्चित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। विभागीय अभियंताओं को हिदायत दी कि कार्य में गुणवत्ता संग कोई समझौता नहीं किया जाएगा।



देखें वीडियो-


बता दें कि इस पुल के लिए 2005 में मंजूरी मिली। 2006 में शिलान्यास हुआ। 15 मीटर लंबे इस पुल की लागत लगभग 4508.90 लाख रुपये है। दो बार इसके बजट में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। अब इसे जून के अंत तक पूरा किया जाना है। मुख्यमंत्री मौके पर इस पुल को हर हाल में 27 जून तक पूरा करने की हिदायत दी है। पुल के चालू हो जाने पर करीब 30 हजार लोगों को सहूलियत होगी।


मुख्यमंत्री ने चौका घाट लहरतारा फ्लाईओवर तथा मंडुआडीह आरओबी का भी निरिक्षण किया। उन्होंने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर दोनों निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने का निर्देश दिया। मंडुआडीह आरओबी के निरीक्षण के दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा लाइफ प्रोडक्ट के निर्माण से क्षेत्र की पेयजल एवं सीवर लाइनों के खराब होने की जानकारी दी गई। इस पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाएं एवं पेयजल पाइपलाइन को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर चेक कराने की हिदायत दी। कहा कि जन सामान्य को इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चौकाघाट -लहरतारा फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान फ्लाईओवर के मानचित्र का अवलोकन भी किया तथा मौके पर मौजूद सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस स्कूल के निर्माण में और तेजी लाई जाए।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री नीलकंठ तिवारी सहित शहर उत्तरी के विधायक रवींद्र जायसवाल, कैंटोन्मेंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव,कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, आईजी दीपक रतन, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी नितिन तिवारी आदि उपस्थित रहे।



इसके बाद वह रवींद्रपुरी स्थित पीएम नरेंद्र मोदी के स्थानीय सांसद कार्यालय गए। वहां करीब आधे घंटे तक रुक कर लोगों की फरियाद सुनी।





ये भी पढ़ें

image