
CM YOGI IN VARANASI
वाराणसी। 'काशी विश्वनाथ धाम में पर लगने वाले पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग कराई जाए और श्रद्धालुओं के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार सद्भाव का होना चाहिए।' उक्त बातें वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
लेट लतीफी नहीं होगी बर्दाश्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की शुरुआत में ही यह साफ कर दिया कि किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों एवं निर्माण परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निश्चित समयावधि में पूरा करवा लें। इस कार्य में लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बीएचयू में मरीजों की जांच में आ रही दिक्कत पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री ने बीएचयू में होने वाली जांचों के लिए लम्बी लाइन और वेंटिलेटर और बेड की समस्या पर मिल रही शिकायतों को कमिश्नर कौशल राज शर्मा के सामने रखा। इसपर उन्होंने बताया कि बीएचयू प्रशासन से इन सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चर्चा की गयी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एमएचआरडी डिपार्टमेंट को इस सम्बन्ध में पत्र लिखने का निर्देश भी दिया।
बाबा के भक्तों के लिए लगाएं हर भाषा में साइन बोर्ड
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए उन्होंने दिशा सूचाक साइनेज और आवश्यक सूचनाओं के साइनेज लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे साइनेज श्रद्धालुओं को देखते हुए अलग-अलग भाषाओं में लगाने की बात कही। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि साइनेज अलग भाषाओं में लगने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आसानी होगी।
प्रयागराज की तर्ज पर अब तय होगा अब काशी में घटवार नावों का किराया
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज की तर्ज पर प्रत्येक घाटवार नौकाओं का रेट निर्धारित करने का निर्देश दिया। गंगा में गहरे स्थानों पर साइन इन लगाने के साथ ही कोई भी नाविक शराब पीकर नाव का संचालन न करें, यह सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाए जाने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने शत-प्रतिशत नाव को सीएनजी में कन्वर्ट कराए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गंगा घाट, चौक थाना आदि पर पर्यटक पुलिस की तैनाती की गई है।
गन्दगी पर जताई नाराजगी
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाए, यह सुनिश्चित कराया जाए कि उन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने बाबतपुर मार्ग की एनएचआई सड़क गंदी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, इसकी नियमित सफाई कराए जाने का निर्देश दिया।
Published on:
17 Mar 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
