17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 Summit Varanasi: CM योगी पहुंचे काशी, G20 के सदस्यों के साथ गंगा आरती में होंगे शामिल

G20 Summit Varanasi: सीएम योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। 11 से 13 जून के बीच होने जा रहे तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन का औपचारिक शुभारम्भ रविवार को रात्रिभोज से होगा।

2 min read
Google source verification
G20 Summit Varanasi

G20 Summit Varanasi

G20 Summit Varanasi: सीएम योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। 11 से 13 जून के बीच होने जा रहे तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन का औपचारिक शुभारम्भ रविवार को रात्रिभोज से होगा। नदेसर के ताज होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री जयशंकर की अगुवाई में आयोजित रात्रिभोज में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के साथ केन्द्र व प्रदेश मंत्री और सचिव स्तर के अफसर भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस रात्रिभोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मेहमानों का सम्मान होगा। मेहमानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

G-20 समिट के मेहमानों से करेंगे मुलाकात
देश-दुनिया में धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध काशी नगरी वाराणसी के लिए आज बड़ा दिन है। यहां आयोजित होने जा रहे G-20 समिट में दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने जा रहे हैं। रात आठ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन विदेशी मेहमानों से भेंट-मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों के साथ होटल ताज में डिनर भी करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विदेशी मेहमानों के लिए वेलकम डिनर का आयोजन किया जा रहा है।

G20 के सदस्यों के साथ गंगा आरती में होंगे शामिल
G 20 देशों के सदस्य आज काशी में भव्य गंगा आरती का हिस्सा बनेंगे, गंगा सेवा निधि की आरती में शामिल होंगे। इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर भव्य तैयारी की गई है। सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद G20 के सदस्यों के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे।

काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया
G-20 समिट को लेकर वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जी-20 के रूट पर रंग-बिरंगी छतरियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। चौराहों पर की गई सजावट की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को यूपी और काशी के विकास के मॉडल से परिचय कराया जाएगा। बता दें कि बीते 9 सालों में शहर में क्या-क्या बदलाव हुए, इसके बारे में विदेशी मेहमानों के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। यूपी सरकार को उम्मीद है कि इससे वाराणसी आने वाले विदेशी टूरिस्टों की संख्या में और इजाफा होगा।