16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU छात्र की पिटाई पर CMO गंभीर,स्थानीय पुलिस को छात्र की तलाश और छात्र जेल में

सीएमओ ने आईजी जोन को दिया कार्रवाई का निर्देश, एसएसपी को है छात्र की तलाश, छात्र चौकाघाट जेल में.

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Sep 08, 2016

bhu student ashutosh

bhu student ashutosh

वाराणसी.
तीन दिन पहले जिस छात्र को बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों और एक प्राध्यापक ने बुरी तरह से पीटा। वह वीडियो पहुंच गया है, मुख्यमंत्री कार्यालय। इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए आईजी जोन को कार्रवाई को कहा है। स्थानीय पुलिस का हाल यह कि उसे छात्र आशुतोष की तलाश है, जो फिलहाल चौकाघाट जेल में बंद है। बता दें कि पत्रिका ने सबसे पहले वीडियो सहित वह खबर सबसे पहले चलाई थी।


बीएचयू सुरक्षाकर्मियों ने बेरहमी से पीटा था छात्र को

बतादें कि तीन दिन पहले बीएचयू के छात्र जब निर्दोष छात्रों पर से मुकदमा वापसी की मांग को लेकर विरोध जुलूस निकाल रहे थे। उसी वक्त परिसर के भीतर काले रंग की शर्ट पहने छात्र आशोतोष उपाध्याय को बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों ने बेरहमी से पीटा था। उसमें एक प्राध्यापक भी शामिल थे। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पहुंच गया मुख्यमंत्री कार्यालय तक। हालांकि उसे एक पत्रकार ने सीएम कार्यालय को ट्वीट भी किया। स्थानीय अधिकारियों के ह्वाट्सएप पर भी उस वीडियो को भेजा गया। लेकिन स्थानीय अधिकारी उस मामले को लगातार दबाने की कोशिश में लगे रहे। इसी बीच पहले सीएमओ फिर आईजी जोन के ट्वीट के बाद से मामला गर्मा गया है।


एसएसपी का बयान
हालांकि इस संबंध में एसएसपी आकाश कुलहरि से जब पत्रिका ने बात की तो उनका कहना था कि घटना वाले दिन जैसे ही वह वीडियो दिया था। लेकिन एसओ ने बताया कि वह छात्र मिल ही हीं रहा है। एसएसपी ने बताया कि छात्र अगर थाने पर रिपोर्ट करे तो उस पर आगे की कार्रवाई की जाए। अभी तो यही पता नहीं कि वह कौन है। बीएचयू का छात्र है भी या नहीं।


छात्र है जिला जेल में
बता दें कि छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद उसी दिन उस पर धारा 143,323,332,427,504 और 506 लगा कर चौकाघाट जेल भेज दिया गया। जेल अस्पताल में उसका इलाज भी चल रहा है। उसके हाथ की मांसपेशियां फट गई हैं, सिर में गंभीर चोट है। पीठ पर चोट के निशान हैं। कुछ छात्र गुरुवार को ही उससे मिलने गए थे। कोशिश है कि किसी तरह उसकी जमानत कराई जाए।


छात्र कंफ्लिक्ट मैनेजमेंट का विद्यार्थी है
छात्र आशुतोष बीएचयू के मालवीय सेंटर फार पीस एंड रिसर्च से कंफिल्कट मैनेजमेंट कर रहा है। इतना ही नहीं कुछ माह पहले कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी के साथ जो प्रतिनिधिमंडल स्वीडेन गया था आशुतोष उसका सदस्य भी था।


ये भी पढ़ें

image