"कोचिंग संस्थानों का बढता मायाजाल, शिक्षा की गुणवत्ता को कर रहा कमजोर"
वाराणसीPublished: Oct 24, 2019 05:57:15 pm
बोले- एमएमएम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संस्थापक कुलपति प्रो ओंकार सिंह
कहा, दरअसल प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम है इसके लिए जिम्मेदार
प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम शैक्षिक संस्थानों के पाठ्यक्र में होते ही नहीं
यही वजह है कि कक्षा 12 तक की शैक्षणिक गतिविधियों में कोचिंग की महत्ता बढी है


Coaching Institute
वाराणसी. कोचिंग संस्थानों का बढता मायाजाल, शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है। ये कोचिंग संस्थान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कराने में तो सफल हो जा रहे हैं पर इसका दूरगामी असर ये पड़ रहा कि बच्चों को विषय की पूरी जानकारी ही नहीं हो पा रही है जिसका परिणाम यह हो रहा कि बच्चो का समुचित ज्ञानवर्धन नहीं हो पा रहा है। यह कहना है मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संस्थापक कुलपति प्रो ओंकार सिंह का।