इस बीच सिगरा थाना क्षेत्र में हुए बवाल को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी भी इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और आला अधिकारी क्षेत्र का घूम-घूमकर मुआयना कर रहे हैं।देर रात अधिवक्ता महेंद्र सिंह मिंटू की तहरीर पर सिगरा थाने में मुकदमा संख्या 481/17 दफा 147,148,323,504,506,436,427,395 के तहत डॉ ख्वाजा, सज्जाद,खुर्शीद,राजू,रिंकू,सरफराज, बबलू,मुख्तार, मुंशी,तौफीक एवं 200-300 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है।