
CM Yogi Adityanath and Amit shah
वाराणसी. बीजेपी के २० जनवरी को युवा उद्घोष कार्यक्रम को लेेकर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये हैं। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करेंगे। कांग्रेस के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में फोर्स की व्यवस्था कर ली है। इसके बाद भी कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का विरोध हो जाता है तो पुलिस प्रशासन की किरकिरी होनी तय है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की स्वागत की तैयारी तेज, पंडाल ने लिया आकार
जिला प्रशासन के पास बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को प्रोटोकाल पहुंच चुका है। इसके अनुसार सीएम योगी सुबह 10.45 बजे लखनऊ से पुलिस लाइन मैदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद 11 बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में जायेंगे। यहां पर युवा उद्घोष कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3.20 पर पुलिस लाइन से गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुबह 11.35 पर बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जायेंगे। यहां पर कुछ देर ठहरने के बाद दोपहर 1.30 बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहुेंचेंगे। युवा उद्घोष कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3.20 पर फिर से सर्किट हाउस आयेंगे। बीजेपी के स्थानीय नेताओं के साथ वार्ता करने के बाद अमित शाह 5.10 पर बाबतपुर हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
यह भी पढ़े:-प्रदेश में पहली बार 24 जनवरी को मनाया जायेगा यूपी स्थापना दिवस-राम नाईक
डिप्टी सीएम के साथ बीजेपी के यह नेता भी रहेंगे मौजूद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार की रात्रि में पहुंच जायेंगे। इसके अतिरिक्त सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, बेसिक शिक्षा बाल विकास पृष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल भी युवा उद्घोष कार्यक्र में भाग लेंगी। पुलिस प्रशासन के लिए यह कार्यक्रम बहुत चुनौतिपूर्ण है। जिसके चलते ही कार्यक्रम के लिए 3000 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। 12 एडिशनल एसएसपी, 35 डिप्टी एसपी, सात एसओ, 350सब इंस्पेक्टर, 2128 कांस्टेबल, 78 महिला कांस्टेबल और 9 कंपनी पीएससी लगायी गयी है। अन्य जिलों से भी युवा उद्घोष कार्यक्रम के लिए फोर्स मंगा ली गयी है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी युवा उद्घोष कार्यक्रम के साथ करेगी संसदीय चुनाव 2019 की तैयारियों का आगाज
Published on:
19 Jan 2018 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
