25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के 4 सालः काशी और देश के साथ सिर्फ विश्वासघात

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जुटे कांग्रेसी, सरकार पर किया जमकर प्रहार। दिखाई ताकत।

3 min read
Google source verification
Congress celebrates Betrayal day

Congress celebrates Betrayal day

वाराणसी. केंद्न में भाजपा शासन के चार साल पूरे होने पर शनिवार को वाराणसी के कांग्रेसजनों ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह व पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व शास्त्री घाट कचहरी पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि काशी की जनभावनाओं के साथ विश्वासघात किया है भाजपा व काशी के सांसद ने। भाजपा व संघ ने अपने ही पूर्व सांसद मुरली मनोहर जोशी के कार्यकाल को देखते हुए काशी को एक सपना दिखाया कि काशी सांसद नहीं प्रधानमंत्री चुनेगा और वाराणसी में विकास की गंगा बहेगी। पहले से ही भाजपा की स्थानीय सरकार के विनाश से जूझ रही वाराणसी की जनता ने विकास की आस में भाजपा पर ही एक बार पुनः विश्वास किया। स्वंय प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में एक बेहतर इवेंट आयोजित कर सपने दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की आस्थावान काशी को यह कहकर भरमाया कि, ''मैं आया नहीं मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है'', आज चार साल बाद काशी की जनता को भरपूर एहसास हो गया है कि उसके साथ विश्वासघात व छल किया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर वाराणसी में आयोजित विश्वासघात दिवस पर शास्त्री घाट कचहरी पर कांग्रेसजनों की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सांसद डॉ संजय सिंह ने कहा कि जुमलों व मीडिया की सुर्खियों से चार साल में भाजपा केवल बात ही बात कर रही है। चार साल बीतने के बाद भी नहीं दिखे आज जनता को अच्छे दिन, गरीब और गरीब हो रहा है और अमीर और अमीर, जिस भ्रष्टाचार, मंहगाई, नारी अत्याचार, पेट्रोल डीजल की कीमतों का हवाला दे जनता को गुमराह कर सत्तासीन हुई भाजपा आज उन मुद्दों का हश्र जनता देख रही है। स्थिति बद से बदतर है। डॉ सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ता दो हांथो की कठपुतली बनकर रह गई है और तानाशाह हो गई है जनमुद्दों से उसका कोई सरोकार नहीं रह गया है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि रंग रोगन, लाईट, गली, सड़क मरम्मत भी विकास होता है यह काशी पहली बार सुन रही है। एक प्रधानमंत्री उन बुनियादी सुविधाओं की बहाली को विकास कह रहा है जो उसी की निर्वाचित नगर निगम सदन व अकर्मण्य जनप्रतिनिधियों की देन रही है। एक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का निवासी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की दिशा में एक ठोस पहल की उम्मीद करता है जिससे उसके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रधानमंत्री मोदी यदि कभी अपने नेता रहे डॉ मुरली मनोहर जोशी की बात को ही याद कर लेते तो सड़क गली निर्माण व लाईट को वह विकास का नाम नहीं देते थे, जब उन्होंने इसी बनारस में कहा था कि एक सांसद का काम सड़क सीवर व गली निर्माण नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के सभी विकसित शहरों में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही अंडरग्राउंड विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया जो कांग्रेस सरकार में ही बहुत पहले ही पूर्ण हो चुका है। इस सरकार ने उसी योजना का नाम बदलकर आईपीडीएस कर दिया और आज शहर के केवल पाश इलाकों को सजाकर शहरवासियों को विकासदर्शन कराया जा रहा है ।

सभा एवं प्रदर्शन में वाराणसी मंडल के प्रभारी दिग्विजय सिंह , विजयशंकर पांडेय, सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, रेखा शर्मा, डॉ प्रमोद पांडेय, बैजनाथ सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, दिवाकर मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव "अन्नु ", पूनम कुंडू ,डॉ जितेन्द्र सेठ ,प्रमोद श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, श्वैता राय, शालीनी यादव, विनय शंकर राय, अशोक पाण्डेय , विजयशंकर मेहता, जे पी तिवारी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, विष्णुकांत मिश्रा, अरूण शर्मा, अरविन्द किशोर राय, शांतनु त्रिपाठी, रमजान अली, मोहम्मद असलम, साजिद अंसारी, प्रवीण सिंह बबलू, विनोद सिंह कल्लू, नितेश सिंह,सुशी सोनकर, विपिन सिंह, चन्द्रकला, वीणा पाण्डेय, किरन सिंह, मीरा तिवारी, मोहम्मद सलीम, हरीश मिश्रा, प्रभात वर्मा, अमित राय, संजय जोशी ,आलोक पाण्डेय, अफरोज अंसारी, अनूप श्रमिक, अनुपम वर्मा, छांगुर लाल, राजू भारती, सतीश जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, बबलू शुक्ला, अंजनी मिश्रा, शशिकांत तिवारी, सैय्यद साजिद अली, कब्बन, संजय शाह, वसीम अंसारी, बेलाल अंसारी, सोहेल अंसारी, निमाई चटर्जी, आशीष रावत ,संजय चौबे, सलमान सुल्तान, विकास विक्की आदि शामिल रहे। सभा की अध्यक्षता सीताराम केशरी ने की व संचालन मणीन्द्र मिश्रा ने किया। प्रदर्शन के पश्चात अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को मौके पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग