
कांग्रेस सिंबल
डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी
वाराणसी. नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लगभग सभी पार्टियों में पार्षद व मेयर पद के लिए दावेदारी के लिए लाइन लगी है। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी में तो दावेदारी की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। हालांकि दोनों ही दलों में 23 अक्टूबर तक दावा पेश किया जाना था। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार सभी 90 वार्ड व मेयर के लिए अपेक्षित लोगों ने दावा पेश कर दिया है। अब इस सूची पर स्थानीय स्तर पर विचार विमर्श कर सूची प्रदेश नेतृत्व को एक-दो दिन में भेज दी जाएगी। वहीं कांग्रेस में कुछ वार्डों के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं। इसे पार्टी के पदाधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं। इस बीच निकाय चुनाव के मद्देनजर डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने मातहतों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कहा है कि जल्द ही चुनाव अधिसूचना जारी हो जाएगी।
कांग्रेस कुछ वार्डों को लेकर परेशान नहीं मिल रहे दावेदार
कांग्रेस में सभी 90 वार्डों के लिए प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं। बावजूद इसके महनगर अध्यक्ष सीताराम केशरी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि सोमवार शाम तक सभी 90 वार्ड के लिए 150 लोगों ने दावा पेश किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ वार्डों के लिए अभी तक दावेदार नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि लोको छित्तूपुर, सुंदरपुर, लहरतारा वार्ड के लिए प्रत्याशियों की तलाश जारी है। बताया कि लोको छित्तूपुर अनुसूचित जाति, सुंदरपुर पिछड़ा और लहरतारा महिला वार्ड घोषित किया गया है। साथ ही केशरी ने दावा किया कि एक दो दिन में सभी वार्डों के लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली जाएगी। महानगर अध्यक्ष ने इसके लिए आरक्षण नीति को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मेयर के लिए नाम तय करके प्रदेश के सहप्रभारी राणा गोस्वामी को भेज दिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस के सह प्रभारी ने जब निकाय चुनाव की बैठक की थी तो तय किया गया था कि 23 अक्टूबर तक सभी 90 वार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उसी वक्त राणा गोस्वामी ने पत्रिका को बताया था कि जिला और महानगर कमेटी से प्राप्त सूची पर मंडलीय कमेटी विचार करेगी फिर पीसीसी और एआईसीसी की संयुक्त टीम दावेदारों की सूची पर विचार कर अंतिम रूप देगी। इस बीच महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न वार्डों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि जो 23 अक्टूबर थी उसे बढ़ा कर 26 अक्टूबर कर दिया गया है।
सपा में पार्षद पद को 350 व मेयर के लिए ने पेश किया दावा
सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसाल ने पत्रिका को बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के तहत 23 अक्टूबर तक दावेदारों के आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान सभी 90 वार्ड के पार्षद पद के लिए 350 लोगों ने दावा प्रस्तुत किया है। इसके अलावा सात लोगों ने मेयर के लिए भी ताल ठोकी है। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में सारी सूची प्रदेश नेतृत्व को भेज दी जाएगी वहां इस सूची पर विचार करने के बाद उसे अंतिम निर्णय के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया जाएगा। हालांकि सपा के एक कद्धावर नेता ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के तहत 23 अक्टूबर तक सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती लेकिन इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की हर प्रत्याशी का संबंधित वार्ड की वोटर लिस्ट में नाम जरूरी होने की व्यवस्था के चलते थोड़ा दिक्कत आई है।
डीएम ने मातहतों की छुट्टियां की रद्द
नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जहां राजनीतिक पार्टियों के बीच प्रत्याशी चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है वहीं जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। इसी कड़ी में डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को आदेश जारी कर मातहतों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकत है। ऐसे में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की पूर्व में स्वीकृत अवकाश रद्द किए जाते हैं। आगे भी डीएम की अनुमति के बगैर कोई अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाएगा। बिना अनुमति के कोई अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालय तक नहीं छोड़ सकेगा।
25 को जारी हो सकती है अधिसूचना
बता दें कि जैसी की उम्मीद की जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग 25 अक्टूबर तक अधिसूचना जारी कर देगा। ऐसे में स्थानीय पर जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। पोलिटिकल पार्टियों में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में तेजी आ गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से दो-तीन दिन के भीतर पार्षद प्रत्याशियों की सूची स्थानीय स्तर से प्रदेश मुख्यालय को भेज दी जाएगी। समाजवादी पार्टी में मेयर प्रत्याशी के लिए सात लोगों ने दावेदारी पेश की है।
Published on:
23 Oct 2017 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
