18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, हमें नहीं चाहिए विशिष्ट जनों का समर्थन, हम आमजन से हासिल करेंगे उनका साथ

कांग्रेस का प्रॉब्लम ऑफ वाराणसी अभियान, निशाने पर पेयजल, सीवर समस्या,जीएम जलकल का आश्वासन, शीघ्र होगा समस्या का समाधान।

Google source verification

वाराणसी. बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन की काट के रूप में कांग्रेस के प्रॉबल्म ऑफ वाराणसी के तीसरे पड़ाव पर पार्टीजनों ने शहर की ज्वलंत समस्या पेयजल और सीवर समस्या पर सोमवार को जलकल के महाप्रबंधक को घेरा। साथ ही उन्हें 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा। अच्छी बात यह कि अब तक के तीन ही मुद्दों चाहे वह शहर की ध्वस ट्रैफिक समस्या हो या चिकित्सा व स्वास्थ्य चाहे अब तीसरे चरण में सीवर और पेयजल का मुद्दा हो, तीनों मुद्दों पर जहां भी ये कांग्रेसी गए प्रायः सभी जगह से इन्हें बेहतर रिस्पांस मिला। अधिकारियों ने इनके सुझाव स्वीकार भी किए और उस पर अमल करने का आश्वासन भी दिया। अब अमल कितना होता है यह दीगर बात पर लंबे अरसे बाद पार्टीजनों ने काशी की उन ज्वलंत समस्याओं से खुद को जोड़ना शुरू किया है जिससे हर आम आदमी जुड़ा है। वैसे इस अभियान की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव अन्नू ने पत्रिका को बताया कि अभी तो हम लोग समस्याओं को उठा रहे हैं, अफसरों को उससे अवगत करा रहे हैं, उन्हें सुझाव दे रहे हैं लेकिन उनके आश्वासन को भी परखा जाएगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो बड़ा जनांदोलन भी होगा। यह क्रम अब टूटने वाला नहीं, थमने वाला नहीं। हम कांग्रेस यूं ही विशिष्ठ जनों से मिल कर समर्थन नहीं मागेंगे, हम आमजन की समस्या उठा कर उसका समाधान कराने तक संघर्ष करेंगे फिर उनका समर्थन हासिल करेंगे।

कांग्रेस के आज के मुद्दे
जीएम जलकल बीके सिंह से मिल कर कांग्रेसजनों ने शहर के भूजल स्तर में सुधार के अन्य उपायों के साथ तालाबों, कुंडो़ं, व सरोवरों को संरक्षित करने, विलुप्तप्राय तालाबों व कुंडो की सूची बनाकर उनको अवैध कब्जे से कानूनी तरीके से मुक्त कराने, जलजमाव के इलाकों को चिन्हित कर अभी से उनकी निकासी का प्रबंध करने, जर्जर पेयजल तथा सीवर लाईनों को बदलने और इस कार्य में इलाकाई पार्षदों की मदद लेना सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही सार्वजनिक नल की मरम्मत व हैण्डपंपों की रीबोरिंग, पेयजल में क्लोरीन की मात्रा का समय-समय पर परिक्षण के साथ जल बर्बादी रोकने के पुख्ता इंतजाम जैसे मुद्दे भी उठाए।

कहां गए फायर हाईड्रेंट
कांग्रेसजनों ने इस बात पर चिंता व्यक्त कि कि पूरे शहर में फायर हाईड्रेंट गायब हैं। आपातकाल से निबटने के लिए हमारी व्यवस्था नाकाफी है जो चिंताजनक है। इस पर अबिलम्ब कदम उठाया जाना आवश्यक है। शहर में जलजमाव का एक बड़ा कारण है गली पिट का गायब होना है तो गायब गली पिट उभारे जायं व नये गली पिट बनाए जाएं। सीवर सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जायं। नलकूप जो नशेड़ियों का अड्डा बन गए हैं, उनकी सुरक्षा का प्रबंध किया जाय।

पार्षदों संग महीने में जोनल स्तर पर लगे सहायता शिविर
उन्होंने मांग की कि माह में एक बार पेयजल व सीवर की समस्याओं के निबटारे के लिए जनता व पार्षदों के लिए जोनल स्तर पर सहायता एवं शिकायत शिविर लगाये जायं व समस्या निस्तारण की समयावधि सुनिश्चित हो।

जीएम से मिलने वालों में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमण्डल में प्राब्लम आफ वाराणसी के संयोजक अन्नु के अलावा पूनम कुण्डु, वीणा पांडेय, किरन सिंह, अरूण सोनी, प्रभात वर्मा, अजीत त्रिपाठी, अजय जायसवाल, पप्पू मोदनवाल, सुधीर गुप्ता, अरुण कुमार शाह आदि शामिल थे।