19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Impact- अस्सी की जगन्नाथ गली में शुरू हुआ निर्माण कार्य

पत्रिका ने बुधवार की सुबह चलाई थी खबर। बताई थी हकीकत।

2 min read
Google source verification
Construction work started in Jagannath Gali

Construction work started in Jagannath Gali

वाराणसी. काशी के अस्सी घाट के समीप जगन्नाथ गली में गुरुवार को निर्माण कार्य आखिर शुरू हो गया। यहां के लोग चार साल से मुसीबत झेल रहे थे। इस जगन्नाथ गली की बदहाली से जुड़ी खबर पत्रिका ने बुधवार को ही चलाई थी। बताया था कि किस तरह से इसी गली में 03 साल पहले वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू लगा कर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी। लेकिन इस गली में 03 साल में सीवर लाइन दुरुस्त करने का काम पूरा नहीं हो सका। लेकिन उस खबर का असर दिखा जब गुरुवार को सरकारी मशीनरी वहां पहुंची और काम काज शुरू कर दिया।

इस संबंध में क्षेत्रीय निवासी और जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर गली की बदहाली की खबर रंग लाई और गुरुवार को विधायक सौरव श्रीवास्तव ने गली का निरीक्षण किया। साथ ही गली में चौका बिछाने का कार्य शुरू हो गया। कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने क्षेत्रीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द सीवर के कार्य को पूरा कराया जाएगा। इस आशय का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता व जागृति फाउंडेशन के महासचिव ने कहा कि इस गली में 03 साल से यही चल रहा था लेकिन अब उम्मीद है कि कार्य पूरा होगा।

ये भी पढ़ें- जानें काशी की उस गली का हाल जहां से PM मोदी ने की थी राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत