
वाराणसी में युवक ने धर्म बदलकर युवती से दोस्ती की
Varanasi news: वाराणसी में युवक ने धर्म बदलकर युवती से दोस्ती की। शादी करने के बाद युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। युवती का गर्भपात भी करा दिया। पुलिस ने आरोपी पर लव जिहाद का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती के साथ काम करता था। इस दौरान धर्म बदलकर पहचान बनाई। शादी का झांसा देकर और अपना असली नाम छिपाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को वाराणसी की सिन्धौरा पुलिस ने पलहीपट्टी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। मामला लव जिहाद से जुड़ा है।
युवती के साथ काम करता था आरोपी, धर्म बदलकर बढ़ाई दोस्ती
पीड़िता ने 30 जनवरी 2022 में एफ़आईआर दर्ज कराई थी कि वह सिन्धौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसन्तपुर गांव की रहने वाली है और फ़ैजाबाद जिले के एक इलाके में रहकर नौकरी कर रही है। युवती की मुलाकात साथ में काम करने वाले राज नाम के व्यक्ति से हुई थी।
युवती और राज के बीच साथ में काम करने के कारण बातचीत होनी शुरू हो गई और राज ने धीरे-धीरे युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद युवती से मिलने के लिए युवती के किराए के कमरे पर आया और इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती शादी करके उसके साथ ससुराल गई तो युवती को पता चला कि राज का असली नाम सैफ़ अली है। आरोपी अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया करता था।
युवती ने खत्म किए संबंध तो दिखाने लगा अश्लील वीडियो
इसके बाद युवती ने आरोपी से संबंध खत्म कर दिए। आरोपी ने युवती को उसके आपत्तिजनक वीडियो दिखाए और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। ऐसा नहीं करने पर आरोपी मारता-पीटता रहता रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
सिन्धौरा थाना पुलिस आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी थी, मुखबिर की सूचना मिलने पर सैफ़ अली उर्फ़ राज (32 वर्ष) पुत्र स्व.छुट्टन निवासी पटेल नगर घोसियाना कोतवाली नगर गोंडा को पुलिस ने पलहीपट्टी चौराहे से गिरफ्तार किया।
Updated on:
28 May 2023 09:18 pm
Published on:
28 May 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
