
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोट
वाराणसी. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आलम यह कि अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 पार पहुंच गई है।
रविवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में 14 नए केस मिले हैं। इसमें 6 महिलाएं हैं। इसमें एक महिला पटना बिहार से आई हैं तो दूसरे पुरुष सिवान से। अन्य कोरोना संक्रमितों में से संत रविदास गेट, नगवां, पहाड़ी गेट बरेका, डीआईजी आवास, ट्राम सेंटर (दो केस), नानक नगर कॉलोनी, सिगरा छित्तूपुरा, चेतना नगर कालोनी, लहरतारा, कालिया नगर, रथयात्रा, नाटी इमली (दो केस), नीचीबाग तथा अस्सी के निवासी हैं। सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। वैसे दो लोगों की सेहत अब अच्छी बतायी जा रही है। बता दें कि शनिवार को जिले में 21 कोरोना संक्रमित मिले थे।
ये भी पढें- कड़कड़ाती ठंड व शितलहरी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
एक तरफ कोरोना संक्रमण लगातार तेज हो रहा है, वहीं दूसरी ओर आमजनों पर इसका तनिक भी असर नहीं है। जिस तरह से नए साल के पहले दो दिन लोग झुंड के झुंड इस कड़कड़ती ठंड और कुहासे के बीच भी घरों से निकले और नए साल का जश्न मनाया उससे कहीं ऐसा लगा ही नहीं कि किसी को कोरोना से कोई डर-भय है। न किसी के चेहरे पर मास्क नजर आया न ही कहीं देह की दूरी का पालन किया गया। ये स्थिति लोगो को डराने वाली नजर आ रही है। बनारस की सड़कें दोनों ही दिन भरी रहीं। ये हाल तब है जब यातायात पुलिस को गोदौलिया से मैदागिन मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करना पड़ा। नए साल के पहले दिन तो पांच लाख लोग विश्वनाथ धाम पहुंचे।
Published on:
02 Jan 2022 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
