
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी. कोरोना संक्रमण दर में एक बार फिर से उछाल आया है। बीते सोमवार से शुक्रवार तक जो पॉजिटिवटी रेट सात-आठ फीसद के इर्द-गिर्द रहा वो शनिवार को 9 फीसद के ऊपर चला गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग हो या जिला प्रशासन अपने स्तर से लगातार कोशिश में लगा है कि लोगों को जागरूक कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जाए। लेकिन लगता नहीं कि उसका कोई फर्क आमजनों पर पड़ रहा हो।
बीएचयू लैब से शनिवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के नए 512 केस मिले हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 9.81 फीसद तक पहुंच गई है। यहां ये भी बता दें कि बीते सोमवार को पॉजिटिविटी दर 8.79 फीसद रही। उसके बाद से लगातार पॉजिटिविटी दर सात फीसद के इर्द-गिर्द ही रहा। लेकिन शनिवार को इसमें आई वृद्धि डराने वाली है।
हालांकि इस संबंध में पत्रिका ने जब सीएमओ डॉ संदीप चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि ये कोई घबराने वाली बात नहीं है। ऐसा होता है। उन्होने कहा कि जब तक संक्रमितों की संख्या अचानक से दोगुनी न हो जाए तब तक घबराने जैसी बात नही है। हालांकि उन्होंने आमजन से अपील जरूर की कि वो कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। मास्क लगाना कतई न भूलें, बिना वजह घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें।
सप्ताह भर की पॉजिटिविटी दर
शनिवार का पॉजिटिविटी रेट-9.81 फीसद
शुक्रवार
नए केस- 624
पॉजिटिविटी रेट-8.54 फीसद
गुरुवार
नए केस -518
पॉजिटिविटी रेट-7.09 फीसद
बुधवार
नए केस- 634
पॉजिटिविटी रेट-7.93 फीसद
मंगलवार
नए केस-629
पॉजिटिविटी रेट-7.65
सोमवार
नए केस-521
पॉजिटिविटी रेट-8.79
Published on:
22 Jan 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
