25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन से यात्रा करके आये एक व्यक्ति में की गयी कोरोना के लक्षणों की जांच, मचा हड़कंप

दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया था भर्ती, नमूने को जांच के लिए लिया गया

2 min read
Google source verification
Dindayal Hospital

Dindayal Hospital

वाराणसी. दीनदयाल राजकीय अस्पताल में सोमवार को चीन की यात्रा से आये एक युवक में कोरोना के लक्षण की जांच के लिए आइसोलशन वार्ड मेें भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान व्यक्ति के नमूने भी लिए गये। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मरीज में बीमारी को लेकर कोई लक्षण नहीं दिखे। इसलिए उसे वापस घर भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर मरीज के नमूने लिये गये थे। जिसे जांच के लिए पुणे भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़े:-मजदूर की सिर कूंच कर हत्या, लाश मिलने से मचा हड़कंप

भोजूबीर निवासी एक व्यक्ति चीन के जियोमेन शहर में नौकरी करता था और वह २३ जनवरी को भारत के लिए रवाना हुआ था। चीन से सीधे वह कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पहुंचा था और वहां से फ्लाइट पकड़ कर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आया था। उसके स्वास्थ्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी लेकिन दो दिन पहले ही उसकी तबयत कुछ खराब हुई थी जिससे वह अपने परिजनों के साथ दीनदयाल अस्पताल में पहुंचा था। अस्पताल में उसे कुछ देर के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी जांच की गयी और नमूने भी लिए गये। अस्पातल प्रशासन का दावा है कि इसके बाद उसकी स्थिति ठीक होने पर परिजनों के साथ वापस कर दिया। मरीज के नमूने लिए गये हैं जिसे जांच के लिए पुणे भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव ने सपा के जिला व महानगर अध्यक्ष की नयी सूची जारी की

सीएमएस का दावा, रूटीन चेकअप के लिए चीन से लौटा एक यात्री आया था
सीएमएस डा.वी शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में कोराना वायरस के संदिग्ध मरीज के लिए दस बेड का वार्ड बनाया गया है। मरीज की जांच के लिए किट व मास्क आदि सब उपलब्ध है। अस्पताल में सदिग्ध मरीज आने के प्रश्र पर कहा कि इसे मरीज नहीं यात्री कहेंगे। चीन से वह व्यक्ति आया था वह रूटीन चेकअप के लिए यहां पर आया था। चीन से वापस आये लोगों पर एहतियात की तौर पर जांच की जाती है ताकि उनकी स्थिति का पता चल सके। पुणे नमून भेजने व रिपोर्ट आने के प्रश्र पर कहा कि अभी तक कोई नमूना नहीं भेजा गया है। अस्पताल में पहली बार चीन से लौटे यात्री की जांच की गयी है।
यह भी पढ़े-Weather Alert-मौसम में हो रहा बदलाव, धूप ने पहुंचायी राहत