
शिव और काशी की थीम पर बनेगा देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का स्टेशन
वाराणसी। काशी नगरी प्राचीनकाल से धर्म और आध्यात्म की पहचान पूरी दुनिया में करवा रही है। शिवा पर आधारित इमारतें यहां मोदी और योगी सरकार ने बनवाई हैं। उसमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और जल्द ही बनना शुरू होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का मॉडल किसी से छुपा नहीं है। इसी बीच वाराणसी में बन रहे देश के पहले और दुनिया के तीसरे अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की कार्यदायी संस्था नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने रोप-वे के मुख्य स्टेशन का मॉडल जारी किया जो शिव और काशी की थीम पर आधारित है। NHL के अधिकारीयों के अनुसार इस रोप-वे के सभी स्टेशन काशी की थीम पर आधारित होंगे और यहां आने वालों को भव्य और दिव्य काशी का एहसास होगा।
रोप-वे स्टेशन का प्रस्तावित मॉडल आया सामने
गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिव की थीम पर बने मॉडल के सामने आने के बाद अब रोप-वे के स्टेशन प्रस्तावित मॉडल सामने आया है। यह भी शिव और काशी की थीम पर आधारित है। इसमे डमरू, त्रिशूल, शंख, नदी, चांद और घाट की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। रोप-वे वाराणसी में 2024 तक पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा। 3.85 किलोमीटर के इस रोप-वे में कुल 5 स्टेशन होंगे, जिन्हे काशी के प्रसिद्ध स्थलों का स्वरुप देने की योजना है।
काशी की ख्याति के अनुरूप हो रहा है निर्माण
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि संस्था काशी की ख्याति के अनुरूप इस रोप-वे का निर्माण करवा रही है। इस रोपवे में बनने वाले सभी 5 स्टेशनों कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चैराहे को काशी की ख्याति और प्रसिद्धी के हिसाब से सजाया संवारा और बनाया जा रहा है। मुख्य स्टेशन कैंट का मॉडल जारी किया गया है जिसे शिव और काशी की थीम पर बनाया जाएगा।
16 मिनट में कैंट से गोदौलिया का होगा सफर
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार वाराणसी कैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक इस योजना में कुल पांच स्टेशन होंगे। जिसमे कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा। रोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर होगी जो करीब 16 मिनट में तय होगी। लगभग 35 से 45 मीटर की ऊंचाई से 150 ट्रॉली कार चलेगी। इस योजना की लागत 807 करोड़ की है।
Published on:
11 Jan 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
