
Varanasi Railway Station
Varanasi Railway Station: कैंट रेलवे स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग का कार्य रेलवे ने सकुशल पूरा कर लिया। इस दौरान काशी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए रेलवे ने एक नई मिसाल भी कायम की और नया कीर्तिमान भी बनाया। रेलवे ने इन 45 दिनों में वाराणसी जंक्शन पर बहुप्रतीक्षित फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा किया जो रिकार्ड 10 मीटर चौड़ा और 140 मीटर लंबा है। रेलवे अधिकारीयों की मानें तो इतना चौड़ा यह देश का पहला फुट ओवरब्रिज है जो वाराणसी में बनाया गया है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लिया गया था मेगा ब्लॉक
उत्तर रेलवे ने प्रधानमंत्री एक संसदीय क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशन वाराणसी जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 45 दिन का मेगा ब्लॉक लिया था। यह ब्लॉक 15 अक्टूबर को पूरा हुआ और इसने एक नया कीर्तिमान भी दर्ज कराया है। रेलवे ने देश में पहली बार किसी स्टेशन पर 10 मीटर चौड़ा और 140 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज तैयार किया है जो अपने आप में एक रिकार्ड है।
जल्द ही 12 मीटर का फुट ओवरब्रिज
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज को बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।उसे भी जल्द ही बनाने का काम शुरू कर लिया जाएगा। डीआरएम लखनऊ डॉ मनीष सुप्रियाल ने बताया कि यात्री सुविधाओं के लिए वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग के साथ ही साथ नए फुट ओवर ब्रिज 10 मीटर चौड़ा तीसरा फुट ओवर ब्रिज, लेवल क्रोसिंग संख्या 4 पर 3 मीटर चौड़ा 65 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज पर रैंप के साथ और 6 मीटर चौड़ा स्टेशन की थर्ड इंट्री पर बनाया गया है।
Published on:
16 Oct 2023 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
