वाराणसी. हरिश्चन्द्र पीजी कालेज में मंगलवार को धमाका होने से सनसनी मच गयी। मौक पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि कुछ शरारती तत्वों ने कक्षा में पटाखा बजाया था। फिलहाल परिसर में पीएससी तैनात की गयी है। दूसरी तरफ छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी करने की मांग को लेकर छात्रों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा।