21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इकाना में किसका होगा पलड़ा भारी, इंडिया-इंग्लैंड टीम में कौन खिलाड़ी है एक्स फैक्टर, जानिए क्रिकेटर्स की राय

क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार अब धीरे-धीरे रोमांचक दौर में पहुंच गया है। दो दिनों में दो सांस रोक देने वाले मुकाबले हुए हैं। ऐसे में आज होने वाले भारत और इंग्लैंड क्रिकेट मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं। काशी के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी भी इस मैच के रोमांच से जुड़ गए हैं। आज के मैच में किसका पलड़ा भारी और कौन होगा एक्स फैक्टर जाने क्रिकेटर्स की राय...

2 min read
Google source verification
India-England high voltage cricket match today

India Vs England Cricket Match

वाराणसी। क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को इस वर्ल्ड कप का 29वां मैच लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम (इकाना) में अब से कुछ घंटे बाद इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। पूरे वर्ल्ड कप का सबसे हाई वोल्टेज मैच आज इकाना में होने की क्रिकेट प्रेमी, पूर्व खिलाड़ी, कमेंट्रेटर और क्रिकेट से जुड़े युवा और खिलाड़ी भविष्वाणी कर चुके हैं। इंग्लैंड लगातार मैच हारते हुए लखनऊ पहुंची है तो इंडिया अपने सभी मैच जीतकर लखनऊ पहुंची है। ऐसे में भारत के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है पर इंग्लैंड क्रिकेटर्स की काबिलियत और ताकत के भारत में मुरीद हैं तो आखिर इस मैच में क्या होगा और क्या हो सकता है। मैच के लिए एक्स फैक्टर कौन खिलाड़ी बनाकर उभरेगा। इन सब पर patrika.com ने काशी युवा क्रिकेटर्स से बात की। पेश है खास रिपोर्ट...

इंग्लैंड करेगी फाइट

काशी के अशर्फी नगर फेज-2 में मौजूद क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट का ककहरा सीख रहे क्रिकेट खिलाड़ियों ने एक सुर में कहा कि इंग्लैंड मजबूत टीम है और तीन मैच हारने के बाद इस वह लखनऊ का मैच अलग अंदाज में खेलने की सोचेगी और यह उसके लिए डू और डाई मैच है और में इंग्लैंड के प्लेयर बेन स्टोक्स, जॉनी बेरेस्टो और भी खतरनाक हो सकते हैं। इनसे टीम इंडिया को बचना होगा और भारत के इन फार्म बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और कोहली किसी भी बॉलिंग के सामने खड़े रहने और उसकी बखिया उधड़ने में माहिर हैं।

ये होंगे एक्स फैक्टर

क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाजी सीख रहे विनय सैनी ने बताया की जीतेगी इंडिया पर इंग्लैंड फाइट करेगी क्योंकि वो अगर हारेगी तो बाहर हो जाएगी। इंडिया को कड़ी टक्कर मिलेगी। दोनों टीमों में एक्स फैक्टर की बात करें तो लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और जोस बटलर एक्स फैक्टर होंगे और इंडिया की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे जो इस वक़्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं। वहीं महिला खिलाड़ी नेहा पटेल ने बताया कि ये मैच पर डिपेंड करता है कि कौन जीतेगा लेकिन इंडिया में एक्स फैक्टर विराट और रोहित और इंग्लैंड में जोस बटलर होंगे। जोस बटलर हमेशा इंडिया के खिलाफ अच्छा खलते हैं तो वो इसबार भी अच्छा खेलेंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया टॉस जीतकर ये करे इंडिया

क्रिकेट एकेडमी में विकेटकीपर बल्लेबाज सुरभि पांडेय ने बताया कि क्रिकेट एकदम प्रिडिक्टेबल होता है कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कौन जीतेगा। जो उच्च खेलेगा वो जीतेगा। वहीं जोफ्रा आर्चर की आने की उम्मीद पर उन्होंने कहा कि जोफ्रा काफी दिनों बाद वापसी करेंगे तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़। वो भारत के खिलाफ अच्छा खेलते हैं पर फिर भी भारत के मनोबल को तोड़ना आसान नहीं। सुरभि ने कहा कि इंडिया को टॉस जीतकर इकाना की पिच पर पहले बॉलिंग करनी चाहिए क्योंकि भारत इस वर्ल्ड कप में अच्छी बॉलिंग कर अच्छा रन चेज कर रहा है।