Priya Saroj Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख तय कर दी गई है। चर्चा है कि 18 नवंबर को दोनों वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे। इससे पूर्व, 8 जून को लखनऊ के एक होटल में रिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें परिवार और नजदीकी रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट जगत और राजनीतिक गलियारों में जल्द ही एक नई रिश्तेदारी बनने जा रही है। मछलीशहर (जौनपुर) से सपा सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आगामी 8 जून को लखनऊ के एक सेवन स्टार होटल में दोनों की रिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जबकि विवाह समारोह 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा।
रिंग सेरेमनी एक निजी कार्यक्रम होगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल होंगे। वहीं, शादी में राजनीतिक दिग्गजों, फिल्मी हस्तियों और उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में अब तक न तो प्रिया सरोज ओर से और न ही रिंकू सिंह के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
जनवरी 2025 में ही क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज के "रोके" की खबर सामने आई थी, जिसे प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने सार्वजनिक रूप से स्वीकारा था। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी की शादी रिंकू सिंह से तय हुई है और जल्द ही रिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।
रिंकू और प्रिया की मुलाकात की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले एक सीनियर KKR क्रिकेटर की शादी में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इस समारोह में प्रिया सरोज, क्रिकेटर की पत्नी की मित्र के तौर पर आई थीं। वहीं रिंकू सिंह भी क्रिकेटर के करीबी दोस्त होने के नाते पहुंचे थे। यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
बताया जा रहा है कि अप्रैल 2024 में प्रिया सरोज, रिंकू सिंह के अलीगढ़ स्थित नए बंगले में गई थीं। करीब 3.5 करोड़ की लागत से बने इस बंगले का इंटीरियर खुद प्रिया ने फाइनल किया था। बंगले में छह बेडरूम, एक बड़ा मंदिर, और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। खास बात यह है कि बंगले में रिंकू का वही बैट भी सजाया गया है, जिससे उन्होंने IPL 2023 में आखिरी ओवर में पांच लगातार छक्के लगाए थे।
प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील के करखियांव गांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था। महज 18 साल की उम्र में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ले ली थी और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक आंदोलनों में भाग लेना शुरू कर दिया था साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को हराकर मछलीशहर सीट से जीत हासिल की और देश की सबसे युवा महिला सांसदों में शुमार हो गईं। वह पेशे से वकील भी हैं। उनके पिता तूफानी सरोज जौनपुर जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।