
फोटो सोर्स : Patrika : यूपी में आरआई बने एमवीआई, तकनीकी जांच की नई व्यवस्था लागू
UP RTO New Rule Road Safety Campaign: उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब तकनीकी रूप से खराब या अनफिट वाहन नहीं चल सकेंगे। परिवहन विभाग ने एक बड़ा बदलाव करते हुए संभागीय निरीक्षकों (RI) को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) में पदोन्नत कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर लागू इस व्यवस्था के तहत अब एमवीआई सड़कों पर सक्रिय रहेंगे और वाहनों की तकनीकी जांच कर सकेंगे। इससे अनफिट वाहन रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।
अब तक आरआई (संभागीय निरीक्षक) की भूमिका सिर्फ आरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस जांच तक सीमित थी। लेकिन कैबिनेट की मंजूरी और परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह के नए परिपत्र के बाद अब इन्हें मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) का दर्जा मिल गया है। इसका अर्थ है कि वे न केवल आरटीओ दफ्तर में काम करेंगे, बल्कि अब सड़कों पर वाहनों की तकनीकी जांच भी करेंगे।
उत्तर प्रदेश में अब तक केवल आरटीओ (प्रवर्तन) और एआरटीओ (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) ही सड़कों पर वाहनों की जांच करते थे। ये टीम कागजात, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग जैसी जांच करती थी, लेकिन तकनीकी जांच का अभाव था। अब MVI के सीधे हस्तक्षेप से तकनीकी दृष्टिकोण से भी वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इससे बस, ट्रक, टूरिस्ट वाहन, निजी कार और स्कूल वाहन सभी की जांच ज्यादा सख्ती से हो पाएगी।
उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में पहले से एमवीआई व्यवस्था मौजूद है, जहां वे प्रवर्तन दस्ते के साथ रहते हैं और सख्ती से तकनीकी जांच करते हैं। उत्तर प्रदेश में यह कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब यूपी भी इन राज्यों की श्रेणी में आ गया है।
परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि अब एमवीआई एआरटीओ प्रशासन की निगरानी में काम करेंगे और जरूरत पड़ने पर प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर मौजूद रहेंगे। इससे प्रदेश भर में तकनीकी रूप से अनफिट वाहनों की संख्या में भारी गिरावट आने की उम्मीद है।
आरआई को MVI बनाए जाने से उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी मानकों पर निगरानी को लेकर एक नया अध्याय शुरू हुआ है। यह व्यवस्था न केवल तकनीकी खामियों वाले वाहनों को रोकने में कारगर होगी, बल्कि प्रदेश को अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगी। अब वाहन मालिकों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि वे अपने वाहनों को न केवल कागजी तौर पर, बल्कि तकनीकी रूप से भी फिट रखें।
Published on:
01 Jun 2025 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
