6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CITS Admission 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 4 जून तक करें आवेदन- जानिए पात्रता, कोर्स और प्रक्रिया

CITS Admission Online:  शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (CITS) के तहत संचालित कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 28 मई थी। यह कदम छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 31, 2025

फोटो सोर्स :Google: CITS प्रवेश 2025: शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना के तहत अब 4 जून तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ी अंतिम तारीख

फोटो सोर्स :Google: CITS प्रवेश 2025: शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना के तहत अब 4 जून तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ी अंतिम तारीख

CITS Admission Last Date 4 June: शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (Crafts Instructor Training Scheme - CITS) के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 4 जून 2025 कर दिया गया है। पहले यह तिथि 28 मई निर्धारित थी, लेकिन उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए निदेशालय सामान्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) द्वारा इसे बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़े : हाउस टैक्स पर राहत: अब 30 जून 2025 तक मिलेगी छूट, ऑनलाइन भुगतान पर 10% और ऑफ लाइन पर 8% की छूट जारी

CITS क्या है

CITS यानी Crafts Instructor Training Scheme, भारत सरकार की कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा संचालित एक प्रमुख योजना है। इसका उद्देश्य आईटीआई (ITI) प्रशिक्षित युवाओं को शिल्प अनुदेशक (Craft Instructor) बनने के लिए प्रशिक्षण देना है ताकि वे भविष्य में प्रशिक्षकों के रूप में कौशल विकास संस्थानों में पढ़ा सकें। CITS कोर्स राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से मान्यता प्राप्त होता है और इसका संचालन नैशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (NSTIs), राज्य सरकारों के आईटीआई और निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा किया जाता है।

आवेदन की नई तिथि

  • पूर्व निर्धारित तिथि 28 मई 2025
  • नई अंतिम तिथि 4 जून 2025
  • परीक्षा की तिथि संभावित रूप से जून अंत

यह भी पढ़े : बारिश और आंधी का अलर्ट, तराई और पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी के आसार

उपलब्ध पाठ्यक्रम

  • CITS में विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनमें प्रमुख हैं:
  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • वेल्डर
  • मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
  • डीजल मैकेनिक
  • टर्नर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • वायर मैन
  • सिविल ड्राफ्ट्समैन

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश बना देश का EV हब: 4.14 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ सबको पछाड़ा

पात्रता (Eligibility)

  • अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से NCVT/SCVT से प्रमाणित ITI पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • कुछ ट्रेड्स में Diploma या Degree धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
  • न्यूनतम आयु सीमा: 17 वर्ष
  • आवेदन के समय अभ्यर्थी को ट्रेड-वार पात्रता की जांच करनी चाहिए।

कहां होता है प्रशिक्षण

  • भारत में विभिन्न NSTI (National Skill Training Institutes) और कुछ चयनित सरकारी/निजी ITI संस्थानों में CITS का प्रशिक्षण होता है। प्रमुख NSTIs हैं:
  • NSTI देहरादून
  • NSTI हैदराबाद
  • NSTI मुंबई
  • NSTI कोलकाता
  • NSTI चेन्नई
  • NSTI पटना
  • NSTI कानपुर

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://nimionlineadmission.in
  • ‘CITS Admission 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें: व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और पसंदीदा NSTI चुनें।

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईटीआई सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और रसीद प्रिंट करें।
  • आवेदन शुल्क (Application Fees)
  • सामान्य / ओबीसी श्रेणी: ₹300/-
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹100/-
  • भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड) किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : योगी सरकार का बड़ा फैसला: छात्रवृत्ति पोर्टल साल भर रहेगा खुला, फेस रिकॉग्निशन से होगा सत्यापन

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AICET) के माध्यम से चयन होगा।
  • परीक्षा में General Knowledge, English, Quantitative Aptitude, Trade Theory आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और लगभग 100 अंकों की होगी।
  • मेरिट के आधार पर NSTI में सीटें आवंटित की जाएंगी।

प्रमाणन और करियर अवसर

CITS कोर्स पास करने के बाद उम्मीदवार को NCVT द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है, जिससे वे किसी भी आईटीआई या कौशल केंद्र में शिल्प अनुदेशक (Instructor) के रूप में नियुक्त हो सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी विभागों और निजी प्रशिक्षण संस्थानों में फैकल्टी / ट्रेनर / सुपरवाइजर के रूप में भी नौकरी के अवसर होते हैं।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में 676 कोविड कर्मियों का समायोजन: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

छात्रों के लिए जरूरी सुझाव

  • आवेदन करते समय ट्रेड और संस्थान का चुनाव सोच-समझकर करें।
  • सभी दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें, अधूरे या गलत फॉर्म निरस्त हो सकते हैं।
  • अंतिम तिथि (4 जून) से पहले आवेदन कर दें, अंतिम समय में साइट स्लो हो सकती है।
  • आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें, किसी अनधिकृत वेबसाइट या व्यक्ति से सावधान रहें।

यह भी पढ़े :

CITS कोर्स उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी पाने की संभावना होती है, जो न केवल प्रतिष्ठा और स्थायित्व देती है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर भी बनाती है। यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो देरी न करें, अब 4 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।