
फोटो सोर्स :Google: CITS प्रवेश 2025: शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना के तहत अब 4 जून तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ी अंतिम तारीख
CITS Admission Last Date 4 June: शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (Crafts Instructor Training Scheme - CITS) के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 4 जून 2025 कर दिया गया है। पहले यह तिथि 28 मई निर्धारित थी, लेकिन उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए निदेशालय सामान्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) द्वारा इसे बढ़ाया गया है।
CITS यानी Crafts Instructor Training Scheme, भारत सरकार की कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा संचालित एक प्रमुख योजना है। इसका उद्देश्य आईटीआई (ITI) प्रशिक्षित युवाओं को शिल्प अनुदेशक (Craft Instructor) बनने के लिए प्रशिक्षण देना है ताकि वे भविष्य में प्रशिक्षकों के रूप में कौशल विकास संस्थानों में पढ़ा सकें। CITS कोर्स राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से मान्यता प्राप्त होता है और इसका संचालन नैशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (NSTIs), राज्य सरकारों के आईटीआई और निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा किया जाता है।
CITS कोर्स पास करने के बाद उम्मीदवार को NCVT द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है, जिससे वे किसी भी आईटीआई या कौशल केंद्र में शिल्प अनुदेशक (Instructor) के रूप में नियुक्त हो सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी विभागों और निजी प्रशिक्षण संस्थानों में फैकल्टी / ट्रेनर / सुपरवाइजर के रूप में भी नौकरी के अवसर होते हैं।
यह भी पढ़े :
CITS कोर्स उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी पाने की संभावना होती है, जो न केवल प्रतिष्ठा और स्थायित्व देती है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर भी बनाती है। यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो देरी न करें, अब 4 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
31 May 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
