
Criminal
वाराणसी. क्राइम ब्रांच को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने आदमपुर पुलिस के सहयोग से एक गैंग का खुलासा करके आधा दर्जन बदमाशों को पकडऩे में कामयाबी पायी है। एसएसपी आरके भारद्वाज ने मीडिया को पकड़े गये बदमाशों की जानकारी दी। पुलिस कप्तान ने बताया कि इस गैंग ने कई वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपयों की लूट की है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश का कैसे होगा पालन जब बीजेपी विधायक ही करेंगे विरोध
एसएसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी ओमनारायन सिंह को सूचना मिली कि ७०.५० लाख की लूट में शामिल बदमाश तीन बाइक पर सवार होकर सरायामोहना होते हुए सारनाथ से राजघाट की तरफ जाने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने आदमपुर पुलिस के साथ बदमाशों को पकडऩे के लिए सराया मोहनापुल के पास घेराबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद तीन बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन लोग इधर आने लगे। तीनों बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। क्राइम ब्रांच व पुलिस ने गोली की परवाह किये बिना दो बाइक पर बैठे तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि एक बाइक पर सवार अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने जब ड़ाई से पूछताछ की तो बदमाशों ने सारी कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। बदमाशों ने बताया कि वह लूट की कई वारदातों में शामिल थे। बदमाशों ने अपना नाम प्रदीप पटेल, गप्पू अधिकारी व अनिकेत यादव निवासी मध्यमेश्वर थाना कोतवाली, सौरभ मिश्रा निवासी विजयीपुरा थाना आदमपुर, संदीप यादव मैदागिन थाना कोतवाली व आकाश सेठ थाना रामनगर बताया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से .३२ बोर की दो अदद पिस्टल, २ जिंदा कारतूस व दो अदद कारतूस के खाखे के साथ7.6० लाख रुपये नगद, 3.50 लाख रुपये के जेवरात, १ बुलेट, सहित कई दो पहिया वाहन व टैम्पो भी बरामद किया है। गैंग के चार बदमाश फरार है जो जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। एसएसपी के अनुसार पकड़े गये गैंग के कुछ बदमाशों पर पहले से भी मुकदमे दर्ज थे। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच व आदमपुर पुलिस को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता ने अपनी शादी में किया मेरे सइयां सुपरस्टार पर डांस, वीडियो वायरल
बिना सर्विलांस ही पुलिस ने बदमाशों के गैंग को पकड़ा
आम तौर पर पुलिस सर्विलांस के सहारे ही किसी बदमाश को पकड़ती है, लेकिन इस बार क्राइम ब्रांच ने अथक प्रयास करके इस गिरोह को पकड़ा है।१४ अक्टूबर २०१७ को चौक थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी के दो कर्मचारी जैकेट में70.50 लाख रुपये रख कर रिक्शा से मुगलसराय जा रहे थे इसी बीच बदमाशों ने व्यवसायी के दोनों कर्मचारियों को असलहा सटा कर सारा पैसा लूट लिया था। व्यापारी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। व्यापारी को लग रहा था कि इस लूट में उसके दोनों कर्मचारी शामिल है। पुलिस ने व्यवसायी के यहां पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। व्यवसायी के यहां पर काम कर रहे आकाश सेठ नाम का कर्मचारी अपनी बहन की शादी के नाम पर व्यवसायी से दूरी बनाने लगा। पुलिस को उसकी कार्यप्रणाली पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल भी बिछाया तो गैंग की जानकारी मिल पायी।
यह भी पढ़े:-यूपी में है बीजेपी की सरकार, सपा इस माह होने वाले चुनाव में कैसे बचायेगी अपनी यह १० सीट
कोई करता था बाउंसर का काम तो किसी को था बुलेट चलाने का शौक
पकड़े गये बदमाशों में सौरभ मिश्रा बाउंसर का काम करता था और रात में अपने दोस्तों के साथ लूट करता था। लूटे गये पैसे से बुलेट खरीदे थे और आराम की जिंदगी जीते थे। पुलिस का दावा है कि इस गैंग के पकडऩे से व्यापारियों के साथ होने वाली अपराधिक घटना में कमी आयेगी।
यह भी पढ़े:-मुख्य अभियंता के सस्पेंड होने का नहीं हुआ असर, वरूणा कॉरीडोर के काम में नहीं आयी तेजी
Published on:
08 Dec 2017 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
