वाराणसी. गंभीर घटनाओं के आरोपी बंदी ने सिपाही पर हमला बोलने के बाद दीवारों से सिर टकराना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कार्रवाई की जगह बंदी को समझाने में जुटे रहे। कचहरी परिसर में बने लॉकअप रूम के बाहर रखी कुर्सी से वार कर सिपाही को घायल भी कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने बंदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी को लगा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती कर रही है लेकिन अपराधियों को मनोबल टूटने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों का हौसला इतना अधिक बढ़ गया है कि वह पुलिसकर्मी पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जेल से कचहरी परिसर में पेशी के लिए बंदियों को लाया गया था। इसी बीच एक बंदी वहां से भागने का प्रयास करता है तो सिपाही उसे पकड़ लेता है इसके बाद बंदी का गुस्सा भड़क जाता है। कचहरी परिसर के लॉकअप के बाहर ही बंदी सबके सामने सिपाही को धमकी देने लगता है। इसके बाद बंदी वहां पर रखी कुर्सी को उठा कर सिपाही पर हमला बोल देता है। ऐसा करने के बाद बंदी अपना सिर दीवार से टकराने लगता है इसके बाद फिर वहां पर रखी कुर्सी से उसी सिपाही पर हमला बोलता है। आश्वर्य की बात है कि वहां पर और पुलिसकर्मी खड़े थे लेकिन वह बंदी को समझाने में लग जाते हैं जिससे बंदी का हौसला और बढ़ जाता है। जानकारी के अनुसार सिपाही पर हमला बोलने वाले बंदी का नाम श्रेयस पांडेय बताया जा रहा है जिस पर डबल मर्डर के साथ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, गैंगस्टर सहित विभिन्न मामले दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंदी कई बार भागने का प्रयास कर चुका है और पेशी पर आने के दौरान हंगामा भी करता रहता है। सारी घटना की किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है जिसके बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े:-सावन के बाद इस त्योहार को खास बनाने में जुटी बीजेपी, लोकसभा चुनाव में होगा लाभ