इस बाहुबली नेता के उपर जो मुकदमें दर्ज हैं इस आधार पर इनका इतिहास अपराधिक रहा है। अपने कारनामें व विवादों के चलते आपराधिक जगत में राजा भैया का नाम सुर्खियों में बना रहा है। राजा भैया के उपर दर्ज मुकदमों में मारपीट, डकैती, हत्या आदि शामिल हैं, जिनमें तालाब से कंकाल बरामद होने का मामला काफी सुर्खियों में रहा।