19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#PatrikaCrime -बुजुर्ग कारोबारी को गोली मार तीसरी बार लूट का प्रयास, इस बार बदमाशों के हाथ लगी यह चीज

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की ध्वस्त हो गयी है कानून व्यवस्था, ताबतोड़ अपराध से व्यापारी दहशत में

2 min read
Google source verification
injured Haji Rizwan Ahmed

injured Haji Rizwan Ahmed

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में ताबड़तोड़ अपराध से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गयी है। पुलिस अभी एक मामले का खुलासा ही करती है कि इसी बीच कई और अपराधिक मामले हो जाते हैं। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार, चौहट्टा लाल खां में शीशे के सामान के कारोबारी से तीसरी बार लूट का प्रयास किया गया। बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार कर उनका झोला लूट लिया। झोला में रुमाल और ब्रेड ही था।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -दो बच्चों में था अप्राकृतिक संबंध, पंतग के विवाद में हुई थी एक की हत्या

चौहट्टा लाल खां निवासी हाजी रिजवान अहमद की दालमंडी में क्राकरी-शीशे के सामान का कारोबार करते हैं। शाम को पांच बजे वह रोज की तरह दुकान से घर जाने के लिए रिक्शा से निकले थे। रास्ते में एक दुकान से ब्रेड खरीदा और उसे झोले में रख लिया। कारोबारी अभी घर के पास ही पहुंचे थे कि विपरित दिशा से बाइक से आये बदमाशों ने रिक्शा को धक्का मारते हुए उसे रोक दिया। इसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग कारोबारी को लक्ष्य कर फायर किया। गोली हाथ के पंजे को चीरते हुए निकल गयी। गोली लगते ही व्यापारी के हाथ से झोला गिर गया। बदमाशों ने झोला उठाया और तुरंत भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -लूट के लिए हुई थी पाइप व्यवसायी की हत्या, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

तीसरी बार हुई थी कारोबारी से लूट का प्रयास, तीनों बार बदमाशों के हाथ नहीं लगी रकम
बुजुर्ग कारेबारी के साथ यह तीसार बार लूट की घटना हुई है। संजोग था कि तीसरी बार भी बदमाशों के हाथ में रकम नहीं लगी। कारोबारी हाजी रिजवान के साथ पहली बार वर्ष 2000 में लूट का प्रयास किया गया था। घर के सामने आंख में मिर्च पाउडर फेंक कर बदमाश झोला लेकर भा गये थे लेकिन झोले में कोई पैसा नहीं था। दूसरी बार लूट की घटना 2015 को घर के बाद एक बार फिर करोबारी को लूटने का प्रयास किया गया था। बदमाशों ने गोली चला कर बैग को लूट लिया था। संजोग अच्छा था कि गोली कारोबारी को नहीं लगी थी और बदमाश जिस बैग को ले गये थे उसमे पैसा नहीं रखा था तीसरी बार बदमाशों ने गोली मार कारोबारी को झोला लूट लिया है लेकिन इस बार भी बदमाश पैसा लूटने में सफल नहीं हुए।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -आश्रम में विदेशी साध्वी के साथ तीन साधुओं ने की छेडख़ानी, पुलिस ने एक साधु को लिया हिरासत में