जानकारी के अनुसार गार्ड धनंजय सिंह यादव जो मूल निवासी गाजीपुर के नोनहरा के रहने वाले है, इस समय सारनाथ के सारंगनाथ महादेव मंदिर के समीप किराये के मकान में रहते है। रात्रि लगभग 8 बजे श्रीनगर कॉलोनी में स्थित एक स्कूल में गार्ड की ड्यूटी के लिए अपनी एक नाली बंदूक लेकर साईकिल से निकले। केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से धक्का देकर बाइक सवार बदमाशो ने गिरा दिया। गार्ड के गिरते ही बदमाश उसपर पिल पड़े और बन्दूक लूटने के बाद फरार हो गए। सूचना मिलते ही सारनाथ पुलिस पहुंची और चेकिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाश नहीं मिले।