
CUT 2022: वाराणसी के एक केंद्र पर हंगामा करते परीक्षार्थी
वाराणसी. CUET 2022 (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के दौरान वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी परिसर में छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। परीक्षार्थियों के हंगामे के चलते पहली पाली की परीक्षा स्थगित कर देनी पड़ी।
सर्वर की गड़बड़ी से समय से नहीं शुरू हो पाई परीक्षा
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कराए जा रही परीक्षा के लिए मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (केआईटी) को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा केंद्र पर सुबह नौ बजे प्रथम पाली की परीक्षा देने करीब बारह सौ छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। परीक्षा केंद्र के कक्ष में परीक्षार्थी पहुंच भी गए। लेकिन सर्वर की गड़बड़ी के चलते ऑनलाइान परीक्षा समयसे आरंभ न होने पर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे। उन्होंने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा कर लौटाया घर
जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी परिसर में गुरुवार को कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया जब परीक्षा समय से आरंभ नहीं हो पाई। ऐसे में अंततः प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने अभिभावकों और छात्रों को समझा कर किसी तरह मामला शांत कराया और परीक्षार्थियों को घर लौटा दिया।
पुलिस के हस्तक्षेेप से सुलझा मामला, दूसरी पाली की परीक्षा शुरू
परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी हरिनाथ भारती समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सर्वर में गड़बड़ी की बात सामने आने पर प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई। कॉलेज प्रशासन ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर माहौल को शांत किया। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को कॉलेज परिसर से बाहर निकालने के बाद तीन बजे से शुरू होने वाली दूसरे शिप्ट की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का गेट के अंदर प्रवेश दिया गया।
Published on:
04 Aug 2022 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
