
नाले पर कब्जा
वाराणसी. एक तरफ जलनिकासी के लिए नाला-नाली बनाने की मांग की जा रही है,ताकि जलजमाव न हो, सड़क बने तो कुछ दिन चले। वहीं कुछ दबंग हैं कि वो नाले को ही पाटने में जुट गए हैं। नाला पाटे जाने के चलते इलाकाई लोग परेशान हैं। सीवर का गंदा पानी न केवल सड़क पर फैल रहा बल्कि लोगों के घरों में बैक फ्लो करने लगा है।
घटना है आराजी लाईन ब्लाक के राजातालाब जक्खिनी- पंचक्रोशी मार्ग कचनार गांव की। यहां हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने नाला बनाया है। अभी तो नाले की सीमेंट भी ठीक से न सूखी होगी कि इलाकाई एक दबंग ने उसे पाट दिया। इससे घरों के पानी की निकासी बंद हो गई है। अवजल सडक़ पर बहने से हाल ही में बनी सडक़ खराब हो रही है सो अलग। लोगों का कहना है कि नाला पाटे जाने का विरोध करने पर वह दबंग गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो जाता है। जान से मारने की धमकी भी देता है। इसे लेकर गांव का माहौल बिगड़ गया है। तनाव बन गया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजातालाब पुलिस चौकी प्रभारी श्रीकांत को समस्या से अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि राजातालाब मे जक्खिनी, पंचक्रोशी मार्ग के किनारे कचनार गांव में बनाए गए नाले को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने मिट्टी डाल कर पाट दिया है। गांव के अवधेश केशरी का कहना है कि नाला पाटे जाने से पानी आंगन में भरा हुआ है। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने पर आमादा हो जाता है। ग्रामीणों की मानें तो उन लोगों ने ग्राम प्रधान, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और इलाकाई पुलिस से भी शिकायत की है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं नाले के विवाद को लेकर गांव में तनाव बना है। लोगों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो किसी रोज अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Published on:
07 Jun 2019 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
