लोकमान्य टर्मिनल से गोरखपुर रवाना हुई दादर एक्सप्रेस जब दोपहर 2.20 पर शिवपुर के पास 302 व 302 बी के बीच पहुंची तो तेज आवास के साथ इंजन का तीन पहिया तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गया। इसके बाद दादर एक्सप्रेस वहीं पर खड़ी हो गयी। हादसे की जानकारी जब पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम एके कश्यप, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रविप्रकाश चतुर्वेदी व एके पाण्डेय कोई हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंच गये। इसके बाद 3.25 पर काट कर इंजन को बोगी से अलग किया गया। इसके बाद एक इंजन जोड़ कर ट्रेन को कैंट रेलवे स्टेशन लाया गया। यहां पर एक बार फिर इंजन व बोगियों की जांच करने के बाद ट्रेन को 4.25 पर गोरखपुर के लिए रवाना किया गया।