29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरी से उतरा दादर एक्सप्रेस का पहिया, घटों हुआ ट्रेन का संचालन प्रभावित

बोगी को काट कर इंजन किया गया अलग, जानिए क्या है मामला

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Jul 15, 2016

Dadar Express

Dadar Express


वाराणसी. लोकमान्य टर्मिनल से गोरखपुर जा रही दादर एक्सप्रेस के इंजन का तीन पहिया शिवपुर के पास पटरी से उतर गया। इसके चलते ट्रनों का संचालन ठप हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलव अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी और इंंजन को काट कर बोगी से अलग किया गया। इसके बाद दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया।
लोकमान्य टर्मिनल से गोरखपुर रवाना हुई दादर एक्सप्रेस जब दोपहर 2.20 पर शिवपुर के पास 302 व 302 बी के बीच पहुंची तो तेज आवास के साथ इंजन का तीन पहिया तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गया। इसके बाद दादर एक्सप्रेस वहीं पर खड़ी हो गयी। हादसे की जानकारी जब पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम एके कश्यप, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रविप्रकाश चतुर्वेदी व एके पाण्डेय कोई हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंच गये। इसके बाद 3.25 पर काट कर इंजन को बोगी से अलग किया गया। इसके बाद एक इंजन जोड़ कर ट्रेन को कैंट रेलवे स्टेशन लाया गया। यहां पर एक बार फिर इंजन व बोगियों की जांच करने के बाद ट्रेन को 4.25 पर गोरखपुर के लिए रवाना किया गया।

हादसे में नहीं आयी किसी को चोट
शुक्र है कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आयी है। पटरी से जब इंजन का पहिया उतरा से वहां पर तेज आवाज हुई। यात्री दहशत में आ गये और सारे लोग बोगी से बाहर निकल आये। बाद में जब ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।
आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
दादर एक्सप्रेस के पहिए उतर से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। दादर एक्सप्रेस का कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय दोपहर में 12.40 बजे थे जो पहले से ही कुछ लेट चल रही थी। ट्रेन हादसे के चलते और विलंब के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो पायी।