वाराणसी. भारत में गरीबों व असहारयों को अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर करने वाली करुणा और सेवा की देवी संत मदर टेरेसा को काशी की ओर से छोटी सी भेंट दी जा रही है। छावनी क्षेत्र की एक सड़क अब आधिकारिक रूप से मदर टेरेसा मार्ग के नाम से जानी जाएगी। उनके नाम पर सड़क का प्रस्ताव मदर टेरेसा को संत की उपाधि के दौरान ही लाया गया था।