
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने काशी के ब्लॉक प्रमुखों से संवाद किया।
UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रधानमंत्री मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खंड विकास अधिकारी यानी बीडीओ और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें स्मार्ट सिटी की तर्ज पर गांवों को भी स्मार्ट गांव बनाना होगा। इसी दिशा में हम सभी को काम करना होगा।
बातचीत के दौरान गाजीपुर मनिहारी ब्लॉक प्रमुख मुन्नीलाल राम ने बीडीओ शिरीष वर्मा की डिप्टी सीएम से शिकायत की। मुन्नीलाल ने बीडीओ पर आरोप लगाया है कि पिछले डेढ़ साल से कोई काम नहीं किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए केशव मौर्य ने सीडीओ गाजीपुर को तत्काल प्रभाव से बीडीओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का कंपार्टमेंटल एग्जाम की तारीख घोषित, इसी दिन पड़ रही शिवरात्रि
अधिकारियों की उपस्थिति वाट्सएप से तय होगी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम विकास और पंचायत अधिकारी दो घंटे अवश्य बैठें। अधिकारियों की उपस्थिति वाट्सएप से तय हो। समस्त सचिवालय पर योजनाओं का डिस्प्ले हो और अधिकारियों का नम्बर अंकित कराया जाए।
केशव मौर्य ने अधिकारियों को दिए निर्देश
1. स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया जाए। कम से कम सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान जरूर चलाएं।
2. अमृत सरोवर में सदैव पानी की उपलब्धता बनाए रखें।
3. अभियान चलाकर जलाशयों से कब्जा हटाया जाए।
ब्लॉक प्रमुखों ने रखीं समस्याएं
1. बरहनी ब्लॉक के प्रमुख ने कहा कि खाता संचालन में क्षेत्रीय प्रमुखों की भूमिका रखी जाए।
2. सोनभद्र के ब्लाक प्रमुख ने बजट बढ़ाने, नेटवर्क की समस्या, बालिका विद्यालय की स्थापना की मांग रखी।
3. वहीं मिर्जापुर के पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने सेक्रेटरी का सहयोग और ब्लाक प्रमुखों को उचित सम्मान न मिलने शिकायत की।
यह भी पढ़ें: रामगोपाल यादव बोले- कर्नाटक में हारने के बाद अब यूपी में बीजेपी का काम खत्म, मायावती भाजपा की एजेंट
Updated on:
23 Jun 2023 08:10 pm
Published on:
23 Jun 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
