
Deputy CM Keshav Prasad Maurya
वाराणसी. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को निकाय चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में रोड शो के बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश के बाद नगर निगम में भी बीजेपी को बहुमत मिलना तय है। लोगों को बीजेपी, पीएम मोदी व कमल के फूल पर पूरा विश्वास है।
यह भी पढ़े:-नगर निगम चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, बागी गुट ने शुरू किया पोस्टरवार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पूर्व में हुए चुनाव में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। हमारी सरकार ने काम करके दिखा दिया है। प्रदेश विकास के राह पर चल पड़ा है। प्रदेश की जनता समझ गयी है कि बीजेपी ही विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस के हौसले पस्त हो चुके हैं। बीजेपी के आगे कोई दल टिकने वाला नहीं है।
यह भी पढ़े:-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया रोड शो, दिखायी भगवा पार्टी की ताकत
प्रदेश के बाद मिनी सदन में भी बनेगी बीजेपी की सरकार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी के बाद मिनी सदन में भी बीजेपी की ताकत दिखेगी। बीजेपी को मिनी सदन में पूर्ण बहुमत मिलेगा। बनारस में बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी मृदुला जायसवाल के साथ हमारे अनेक पार्षदों को भी चुनाव में विजय मिलेगी। तीनों जगहों पर बीजेपी के होने से विकास कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आजम खा को बताया ऐसा नेता, दिया बड़ा बयान
२४ घंटे बाद बंद जो जायेगा चुनाव प्रचार
बनारस नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार २४ घंटे बाद बंद हो जायेगा। इसके चलते बीजेपी ने प्रचार के लिए सारी ताकत लगा दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ काशी जिले में दो सभा कर चुके हैं इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने रोड शो के बाद पंचक्रोशी में जनसभा को संबोधित किया है। चुनाव प्रचार खत्म होने में अधिक समय नहीं बचा है जिसके चलते प्रत्याशियों ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया है।
यह भी पढ़े:-आप को लगा झटका, अरविन्द केजरीवाल के प्रस्तावक रहे लोगों ने किया पार्टी का विरोध
Published on:
23 Nov 2017 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
