18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप पीड़िता आत्मदाह मामले में वाराणसी पुलिस की हिरासत में डीएसपी अमरेश सिंह बघेल, पूछताछ के बाद हो सकते हैं गिरफ्तार

Deputy SP Amresh Singh Baghel Detained by Police in Atul Rai Case - सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के मामले में वाराणसी पुलिस ने डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल (Amresh Singh Baghel) को हिरासत में लिया है। अमरेश बघेल को बाराबंकी टोल प्लाजा से हिरासत में लिया है। हालांकि बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद ने बघेल को हिरासत में लिए जाने से अनभिज्ञता जताई है।

2 min read
Google source verification
Deputy SP Amresh Singh Baghel Detained by Police in Atul Rai Case

Deputy SP Amresh Singh Baghel Detained by Police in Atul Rai Case

वाराणसी. Deputy SP Amresh Singh Baghel Detained by Police in Atul Rai Case . सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के मामले में वाराणसी पुलिस ने डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल (Amresh Singh Baghel) को हिरासत में लिया है। अमरेश बघेल को बाराबंकी टोल प्लाजा से हिरासत में लिया है। हालांकि बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद ने बघेल को हिरासत में लिए जाने से अनभिज्ञता जताई है। अमेरश बघेल पर आरोपियों को अनुचित लाभ देने का आरोप है। इस मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने की थी, जिसपर शासन स्तर से जांच करायी गयी। जांच में लापरवाही मिलने पर बघेल को निलंबित कर दिया गया था। अब उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जरूरत के अनुसार उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। पूछताछ के बाद बघेल को गिरफ्तार किया जा सकता है।

सीओ अमरेश सिंह बघेल निलंबित

यह पूरा मामला बसपा सांसद अतुल राय से जुड़ा है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले अतुल राय के खिलाफ एक युवती ने वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा 16 अगस्त, 2021 की सुबह पीड़िता ने इस प्रकरण के गवाह के सामने सुप्रीम कोर्ट के सामने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली थी। दोनों को गंभीर हालत में दिल्ली के ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां नौ दिन बाद दोनों की मृत्यु हो गई थी। इस हाई प्रोफाइल प्रकरण में सीओ अमरेश सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया था। बघेल को बाराबंकी से पदोन्नति मिलने के बाद वाराणसी ट्रांसफर किया गया था।

ये भी पढ़ें: कानपुर रेप-मर्डर कांड की जांच अब करेंगे एडीसीपी, लापरवाही पर बदले गए जांच कमिश्नर

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 25 चोटों के निशान, सीएम ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने का दिया आदेश