16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखिए देव दीपावली पर काशी की भव्यता, आप भी कहेंगे Just Looking Like a Wow

महादेव की नगरी काशी में कल यानी देव दीपावली पर लोगों को भव्य नजारा देखने को मिला। काशी के 85 घाटों पर एक साथ 21 लाख दिये टिमटिमाए तो ऐसा लगा कि मानों स्वर्ग धरती पर उतर आया हो।

2 min read
Google source verification
dev

महादेव की नगरी काशी में कल यानी देव दीपावली पर लोगों को भव्य नजारा देखने को मिला। काशी के 85 घाटों पर एक साथ 21 लाख दिये टिमटिमाए तो ऐसा लगा कि मानों स्वर्ग धरती पर उतर आया हो।

dev1.jpg

देश विदेश के आम नागरिकों के साथ ही 70 देशों के राजदूत और 150 डेलीगेट्स इस भव्यता के साक्षी बने।

dev5.jpg

सभी घाटों पर शंखनाद, भव्य महाआरती और घंट-घड़ियालों की ध्वनि से काशी की धरती पर देवताओं का स्वागत हुआ।

dev7.jpg

काशी की देव दीपावली को देखने के लिए दूर दराज से पर्यटक भारी संख्या में पहुंचे।

dev4.jpg

इस दौरान काशी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।